जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम 21 को नगर निगम प्रांगण में उदयपुर 19 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां नगर निगम प्रांगण में अपने अंतिम चरण में चली रही है। अतिरिक्त कलक्टर ओ.पी. बुनकर ने नगर निगम में तैयारियो का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
21 जून को होेने वाले अन्तर राष्ट्रीय योग का 32 मिनट का मिनट टू मिनट का पूर्वाभ्यास आज नगर निगम प्रांगण में प्रातः 6.15 बजे से किया जायेगा। जिसमें सभी विभागों के प्रतिनिधियों एवं आमजन इसमें शामिल होगे। डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि योग प्रशिक्षक संजय दीक्षित, डॉ. राजीव भट्ट, कुलदीप अग्निहोत्री, डॉ. विद्या आचार्य द्वारा योग की विभिन्न क्रियाओं का पूर्वाभ्यास कराया जायेगा। नोडल अधिकारी सदस्य सचिव डॉ. किशोरचन्द्र पाठक ने बताया कि उदयपुर शहर के साथ ही पूरे संभाग में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास एवं पूरे उमंग के साथ मनाया जायेगा। इस हेतु पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है एवं भारत सरकार व राजस्थान सरकार से प्राप्त योग एवं स्वास्थ्य संबंधी आई.ई.सी. को सभी नोडल अधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ को वितरित कर दिये गये है। आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने 21 जून को नगर निगम प्रांगण, टाऊन हॉल, उदयपुर मे होेने वाले जिला स्तरीय प्रोग्राम में सभी समाजो के प्रतिनिधियो, युवा, बच्चो, माताओ, बहनो से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने योग करने वाले आमजन से योगा मेंटिंग अथवा बिछात साथ लाने का आग्रह किया है।