आगामी दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद की जा सकती है
उदयपुर में आने वाले दो दिन 14 और 15 जुलाई को सुबह 9:00 बजे से शाम 5 बजे तक शहर में इंटरनेट सेवा बंद की जा सकती है। ऐसा राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा 2018 के चलते किया जा रहा है। उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया की आगामी दो दिनों तक परीक्षा के चलते इंटरनेट सेवा बंद की जा सकती है। हालाँकि हम कोशिश कर रहे हे की उन्ही जगहों पर इंटरनेट सेवा बंद की जाये, जहाँ परीक्षा केंद्र है चूँकि शहर में अलग अलग जगह पर 24 परीक्षा केंद्र है इसलिए मुश्किल पेश आ रही इसलिए सम्भावना है की सम्पूर्ण जगह इंटरनेट सेवा बंद कर दी जाये।
उदयपुर में आने वाले दो दिन 14 और 15 जुलाई को सुबह 9:00 बजे से शाम 5 बजे तक शहर में इंटरनेट सेवा बंद की जा सकती है। ऐसा राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा 2018 के चलते किया जा रहा है। उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया की आगामी दो दिनों तक परीक्षा के चलते इंटरनेट सेवा बंद की जा सकती है। हालाँकि हम कोशिश कर रहे हे की उन्ही जगहों पर इंटरनेट सेवा बंद की जाये, जहाँ परीक्षा केंद्र है चूँकि शहर में अलग अलग जगह पर 24 परीक्षा केंद्र है इसलिए मुश्किल पेश आ रही इसलिए सम्भावना है की सम्पूर्ण जगह इंटरनेट सेवा बंद कर दी जाये।
इसके अतिरिक्त राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा में नक़ल को रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रो पर सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल जैमर भी लगाए जायेंगे। परीक्षा में लगभग 14232 अभ्यार्थी भांग लेंगे। बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे प्रशासन ने जयपुर उदयपुर मार्ग पर संचालित रेलगाड़ियों में साधारण श्रेणी के अतिरिक्त कोच भी लगाए जायेंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया की परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए 14 एवं 15 जुलाई को ट्रैन नंबर 12991 उदयपुर जयपुर में दो , ट्रैन नंबर 12992 जयपुर उदयपुर में दो जबकि 59604 उदयपुर अजमेर में एक तथा 59603 में एक अतिरिक्त कोच की संख्या में बढ़ोतरी की गई है।
परीक्षा में दो चरणों में आयोजित की जाएगी पहला चरण सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरे चरण में दिन में 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal