परीक्षा के मद्देनजर 7 को इंटरनेट सेवाएं निलंबित


परीक्षा के मद्देनजर 7 को इंटरनेट सेवाएं निलंबित

सरकार ने उदयपुर के बाशिंदो को 7 अक्टूबर संडे को छुट्टी का पूरा मज़ा लेने का प्रबंध कर दिया है। लोगो को न सिर्फ ऑफिस, दुकान और कार्यो से प्रत्येक रविवार को छुट्टी मिलती है परन्तु इस रविवार को व्हाट्सअप, फेसबुक और सोशल साइट्स से भी छुट्टी मिलेगी। जी हां इस संडे को सरकार आमजन को इंटरनेट से राहत देने का मन बना चुकी है।बात दरअसल यह है की उपमहानिरीक्षक पुलिस परीक्षा-2018 के चलते संडे को परीक्षा केंद्र जिसमे उदयपुर शहर, बलीचा, देबारी, उमरड़ा, ढीकली, तितरड़ी, भुवाणा और बड़गाव में इंटरनेट सेवा सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निलंबित कर दी है। हालाँकि लीज लाइन इस दरमियान चालू रहेगी। अतः आईटी क्षेत्र वालो को इंटरनेट बंदी का लाभ नहीं मिलने वाला है।

 

परीक्षा के मद्देनजर 7 को इंटरनेट सेवाएं निलंबित

सरकार ने उदयपुर के बाशिंदो को 7 अक्टूबर संडे को छुट्टी का पूरा मज़ा लेने का प्रबंध कर दिया है। लोगो को न सिर्फ ऑफिस, दुकान और कार्यो से प्रत्येक रविवार को छुट्टी मिलती है परन्तु इस रविवार को व्हाट्सअप, फेसबुक और सोशल साइट्स से भी छुट्टी मिलेगी। जी हां इस संडे को सरकार आमजन को इंटरनेट से राहत देने का मन बना चुकी है।

बात दरअसल यह है की उपमहानिरीक्षक पुलिस परीक्षा-2018 के चलते संडे को परीक्षा केंद्र जिसमे उदयपुर शहर, बलीचा, देबारी, उमरड़ा, ढीकली, तितरड़ी, भुवाणा और बड़गाव में इंटरनेट सेवा सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निलंबित कर दी है। हालाँकि लीज लाइन इस दरमियान चालू रहेगी। अतः आईटी क्षेत्र वालो को इंटरनेट बंदी का लाभ नहीं मिलने वाला है।

Download the UT App for more news and information

संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा के आदेशानुसार आगामी 7 अक्टूबर, रविवार को आयोजित होने वाली उप महानिरीक्षक -पुलिस परीक्षा 2018 के मद्देनजर संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर इंटरनेट के माध्यम से नकल की संभावनाओं पर नियंत्रण हेतु संबंधित क्षेत्र में इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी है।

आदेशानुसार रविवार की सुबह 9 से सायं 5 बजे तक जिले के उदयपुर शहर, बलीचा, देबारी, उमरड़ा, ढीकली, तीतरड़ी, भुवाणा व बड़गांव में इंटरनेट सेवा (लीज लाइन को छोड़कर) निलंबित कर दी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal