अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र की छानी रोड पर नाकाबंदी कर पुलिस ने एक वाहन चोर पहाड़ा निवासी पंकज पिता लक्ष्मण भील को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पंकज की निशानदेही पर 11 मोटरसाइकिल बरामद कर उसके साथी एक अन्य आरोपी सुखलाल पिता कन्हैयालाल मीणा निवासी मीठी महुडी को भी धर दबोचा। दोनों आरोपियों के अलावा इस गिरोह के चार अन्य भी शामिल है।
जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र की छानी रोड पर नाकाबंदी कर पुलिस ने एक वाहन चोर पहाड़ा निवासी पंकज पिता लक्ष्मण भील को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पंकज की निशानदेही पर 11 मोटरसाइकिल बरामद कर उसके साथी एक अन्य आरोपी सुखलाल पिता कन्हैयालाल मीणा निवासी मीठी महुडी को भी धर दबोचा। दोनों आरोपियों के अलावा इस गिरोह के चार अन्य भी शामिल है।
खेरवाड़ा थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया की नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल को लेकर जा रहे एक पंकज को रोककर वहां के कागज़ात न मिलने पर चेसिस नंबर मिलाने पर चोरी की मोटरसाइकिल पाई जाने पर आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ। पंकज, सुखलाल ने अन्य चार साथियो के साथ मिलकर राजस्थान और गुजरात से दुपहिया वाहनों की चोरी करना कबूल किया।
पुलिस ने बताया की उक्त दोनों आरोपियों के चार अन्य साथियो की तलाश जारी है। अभी आरोपियों से पूछताछ में और भी कई वाहन चोरी की वारदाते खुलने की संभावना है। इस मामले में अभी अनुसन्धान जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal