कांग्रेस के विधायक उम्मीदवारों के नाम को लेकर साक्षात्कार


कांग्रेस के विधायक उम्मीदवारों के नाम को लेकर साक्षात्कार

विधानसभा चुनावों के करीब आने से कांग्रेस पार्टी ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है, जिसके चलते आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के दवारा विधानसभा सीट से उम्मीदवार के चयन को लेकर सर्किट हाउस में साक्षात्कार का दौर चला।

 

विधानसभा चुनावों के करीब आने से कांग्रेस पार्टी ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है, जिसके चलते आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के दवारा विधानसभा सीट से उम्मीदवार के चयन को लेकर सर्किट हाउस में साक्षात्कार का दौर चला।

दो दिवसीय साक्षात्कार कार्यक्रम में उदयपुर संभाग के 6 जिलों से साक्षात्कार होंगे, जिसमें आज संभाग के 3 जिले डूंगरपुर, बांसवाडा और चित्तोड़गढ़ से आए करीब 75 उम्मीदवारों ने साक्षात्कार दिए। साक्षात्कार लेने के लिए कांग्रेस पार्टी के नेता और केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा और लालचंद कटारिया उपस्थित थे।

केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा ने बताया कि, उदयपुर संभाग के जितने विधानसभा सीट के प्रार्थी हैं, उनसे रूबरू होकर साक्षात्कार कर रहे हैं और उम्मीदवारों से फीडबेक लेते हुए उनका बैकग्राउंड देख जा रहा है। इस साक्षात्कार का उद्देश्य है कि, उम्मीदवारों की बात सुनी जाए, पारदर्शिता रखी जाए और प्रजातान्त्रिक ढंग से सशक्त उम्मीदवार चुने जाएं।

मीणा ने बताया कि, इस साक्षात्कार से उम्मीदवार के नाम चुने जाएँगे और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) को भेज जाएँगे। उसके बाद पीसीसी उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल निर्णय लेगी।

विपक्ष पार्टी को कमजोर बताते हुए मीणा ने कहा की, राजस्थान में कांग्रेस का जबरदस्त माहोल है, राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी के दौरे पर जनसमूह उमड़ कर आया था जिनकी कोई गिनती नहीं थी और वहीँ विपक्ष की जयपुर सभा में नाममात्र जनसमूह था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags