इंतेजामिया सोसायटी मस्जिद मदरसा अलीपुरा के चुनाव कल


इंतेजामिया सोसायटी मस्जिद मदरसा अलीपुरा के चुनाव कल

सभी पदों के लिए आमने-सामने का मुकाबला
 
alipura masjid

उदयपुर 13 जनवरी 2024। इंतेजामिया सोसायटी मस्जिद मदरसा इस्लामिया रजविया अलीपुरा के आगामी तीन वर्षों के लिए होने वाले चुनाव के तहत कल रविवार प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रजा गार्डन अलीपुरा स्थित रजा लाइब्रेरी में मतदान प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

चुनाव कन्वीनर एडवोकेट अशफाक खान ने बताया कि चुनाव संपन्न कराने के लिए एडवोकेट अमजद खान को चुनाव संरक्षक, एडवोकेट नवेदुज्जमा को सह कन्वीनर नियुक्त किया गया।

अंजुमन तालीमुल इस्लाम के कार्यकारिणी सदस्य उमर फारूक, अय्युब डायर, गुलाम दस्तगीर, नजर मोहम्मद, सैयद मोहम्मद हसनैन, मोहसिन हैदर व अंजुमन के कार्यालयकर्मी अजहर खान, मोहम्मद अनीस, अब्दुल वहीद, के. आफताब आलम, मोहम्मद साजिद अली व कमर अहमद चुनाव कराने में अपनी सेवा देंगे।    
 
अंजुमन मीडिया प्रभारी मोहसिन हैदर ने बताया कि सदर, नायब सदर, सेक्रेट्री, जॉइन्ट सेक्रेट्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे जिसमें सदर पद के लिए मोहम्मद इकबाल शेख व मोहम्मद रईस खान, नायब सदर पद के लिए इसरार अहमद व आफताब, सेक्रेट्री पद के लिए मोहम्मद राहिल व इकरार मोहम्मद शेख, जोइन्ट सैक्रेट्री पद के लिए मोहम्मद रउफ शेख व जियाउल खान, खजांची पद के लिए फरहद मिर्जा जुग्नू व रिजवान अली शेख के मध्य आमने-सामने का मुकाबला होगा।

मतदान प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे के मध्य होगा। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे से मतगणना शुरू होकर सायं 5 बजे चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal