चुनावों को लेकर ईवीएम मशीनों की जांच आज से शुरू
विधानसभा चुनावों में काम आने वाली ईवीएम मशीन (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) की फर्स्ट लेवल चेंकिंग आज से शुरू हुई। सभी मशीनों कर पूरी जांच होने तक किशनपोल स्थित फर्राशखाना में सभी मशीनों की जांच का कार्य जारी रहेगा।
विधानसभा चुनावों में काम आने वाली ईवीएम मशीन (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) की फर्स्ट लेवल चेंकिंग आज से शुरू हुई। सभी मशीनों कर पूरी जांच होने तक किशनपोल स्थित फर्राशखाना में सभी मशीनों की जांच का कार्य जारी रहेगा।
ईवीएम सेल के नोडल अधिकारी भंवर सिंह सांदू ने बताया कि राजस्थान में विधानसभा चुनावों को देखते हुये निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आयोग से अधिकृत कर्मचारियों व अधिकारियों की मौजूदगी में ईएवीएम मशीनो की जांच की जा रही है। ईवीएम मशीनों की निर्माता कम्पनी भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड के चार इंजिनियर उदयपुर आये हुये हैं। आज से 7332 बुथ मशीनों का काम शुरू हुआ।
मशीनों की जांच के दौरान पुरे परिसर की विडियोग्राफी की जा रही है और सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व इंजिनियरों को मेटल डिटेक्कर द्वारा जांच कर उन्हे परिसर में आने की अनुमति दी गई है। मशीनों की जांच के दौरान विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। जांच के दौरान परिसर के आस-पास चारों ओर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
मशीनों की जांच के दौरान जिला कलेक्टर विकास.एस भाले, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, मुख्यालय बी. आर भाटी सहित जिला निर्वाचन विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal