उदयपुर। धन दुगुना होने, आकर्षक ब्याज दर और अन्य प्रलोभनों के लालच के चलते इन दिनों क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के हाथो लूटती जनता को एक ओर क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी ने लोगो को धोखा देते हुए उनकी गाढ़ी कमाई ले उडी।
उदयपुर के गोवर्धनविलास क्षेत्र में दी इंडियाना क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लोगो के लाखों रूपये लेकर फरार हो गई। दी इंडियाना क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के संचालको ने लोगो को आकर्षक योजना का झांसा देकर अपने विश्वास में लेकर लोगो की जमापूंजी अपनी क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी में जमा करवाई और लोगो को आश्वासन दिया की वह जब भी चाहे तुरंत उनके पैसे लौटा दिए जायेंगे। लेकिन जब लोगो ने अपनी जमा राशि निकलवानी चाही तो संचालको ने टालमटोल कर जमा राशि लौटाने से इंकार कर दिया।
निवेशकों ने आरोप लगाया की दी इंडियाना क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के संचालको ने अपने परिचितों और परिजनों के नाम से अलग अलग जगह पर प्रॉपर्टी और सोना खरीद कर निवेशकों को सड़क पर ला दिया। यही नहीं क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी ने नियमानुसार परमिशन व सिक्योरिटी जमा नहीं करवाई और ना ही सहकारी सोसायटी के नियमो की पालना की।
दी इंडियाना क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी में निवेश करने वाले लोग अधिकतर सेवानिवृत लोग, गृहिणियाँ, अध्यापक, छोटा मोटा व्यवसाय कर गुज़ारा करने वाले लोग है। किसी किसी निवेशक ने तो सेवानिवृति के बाद मिलने वाले सारे रूपये सोसायटी में लगा दिए। अब उनकी पूरी ज़िंदगी की कमाई आरोपियों ने उड़ा दी।
दी इंडियाना क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के संचालक व कार्मिक सेक्टर 14 निवासी संतोष तनेजा, डोरे नगर सेवाश्रम निवासी पंकज जोशी, सेक्टर 14 निवासी सीमा भटनागर, सर्वऋतु विलास निवासी लोकेश जैन, मीनापाड़ा निवासी रमेशचंद्र मारु, आशीर्वाद नगर रूपसागर रोड निवासी सुधा भटनागर, एकलिंग नगर गोवर्धन विलास निवासी मोहित शर्मा, सेक्टर 14 निवासी मोहित शर्मा, सेक्टर 14 निवासी भगवत सिंह हाडा, सवीना निवासी सीमा खान, सेक्टर 14 निवासी मंजू शर्मा, खांजीपीर निवासी किशन लोहार, सेक्टर 3 निवासी सुरेशचंद्र मेहता सहित अन्य आरोपियों ने लोगो से एमआईएस, आरडी और दूसरी स्कीम में पैसा निवेश करवाने के बाद कार्यालय बंद कर फरार हो गए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal