साक्षात्कार कर्ता की बॉडी लेंग्वेज समझाना भी जरूरी


साक्षात्कार कर्ता की बॉडी लेंग्वेज समझाना भी जरूरी

“यह जमाना विज्यूल रिज्यूमें का है। अब तक रेज्यूमें कागज पर टाइप करके ही प्रस्तुत किये जाते है; लेकिन डिजीटल युग में विजुअल रिज्यूमें का प्रचलन बढ़ा है। इसमें नियोक्ता आवेदन कर्ता से मिले बिना ही उसके बारे में, उसकी उपलब्धियों के बारे में जान सकता है।” - यह जानकारी विद्या भवन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित बॉडी लेंग्वेज, इन्टरव्यू स्किल्स व सीवी प्र्रेपरेशन कार्यशाला में दी गई।

 
साक्षात्कार कर्ता की बॉडी लेंग्वेज समझाना भी जरूरी

“यह जमाना विज्यूल रिज्यूमें का है। अब तक रेज्यूमें कागज पर टाइप करके ही प्रस्तुत किये जाते है; लेकिन डिजीटल युग में विजुअल रिज्यूमें का प्रचलन बढ़ा है। इसमें नियोक्ता आवेदन कर्ता से मिले बिना ही उसके बारे में, उसकी उपलब्धियों के बारे में जान सकता है।” – यह जानकारी विद्या भवन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित बॉडी लेंग्वेज, इन्टरव्यू स्किल्स व सीवी प्र्रेपरेशन कार्यशाला में दी गई।

कार्यशाला में एनिमेन्टर ट्रेनिंग सॉल्यूशंस के क्रियेटिव हैड लक्षित कोठारी ने कहा कि रफ्तार से बदलती तकनीक के इस युग में खुद को भी निरन्तर अपडेट रखना जरूरी है। रिज्यूमें या सीवी का लेटेस्ट ट्रेंड विजुअल रिज्यूमें है। इसमें खुद का पर्सनल विडियों, क्वालिफिकेशंस, स्किल्स, एक्सपीरियंस, किये गये कार्य इत्यादि का विडियो तैयार होता है।

ट्रेनिंग हेड अर्चना सिंह ने कहा कि किसी भी इन्टरव्यू में साक्षात्कारकर्ता उम्मीदवारों की बॉडी लैंग्वेज परखते है, लेकिन यदि उम्मीदवार सीख भी साक्षात्कार कर्ता की बॉडी लेंग्वेज समझना ले तो निश्चय ही वे अधिक प्रभावशाली सिद्ध होंगे। इससे वे यह पता कर सकते है कि साक्षात्कारकर्ता उनके जवाबों से संतुष्ट है या नहीं, इन्टरव्यू उनके फेवर में जा रहा है या नहीं या साक्षात्कार कर्ता को उम्मीदवार में काबिलियत दिख रही है या नहीं। वर्कशॉप में माइंड गेम्स के माध्यम से विद्यार्थियों के ज्ञान को भी परखा गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल मेहता ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, उन्हें सिर्फ तराशने की आवश्यकता है। उन्हें सही मार्गदर्शन व बाजार के लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में जानकारी देने पर वे महानगरों के विद्यार्थियों से भी अधिक परिणाम दे सकते है। कार्यशाला का संयोजन विभागाध्यक्ष गौरव पालीवाल ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags