सफलता प्राप्त करनी है तो प्रैक्टिकल होना आवश्यक
BN यूनिवर्सिटी और अचीवर्स के तत्वावधान आयोजित कार्यक्रम मे ये विचार जानी मानी कंपनी के प्रोफेशनल हेड्स ने BN यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थयों के साथ साझा किये। कंपनी प्रोफेशनल्स ने बताया की आज कंपनी कैंडिडेट को जॉब पर रखते समय क्या स्किल्स देखती है इसका ज्ञान होना बच्चों को बहुत जरूरी है। आज का बच्चा गूगल से ज्ञान तो बहुत प्राप्त कर लेता है, परन्तु उसको प्रैक्टिकली क्रियान्वित नही कर पाता।
BN यूनिवर्सिटी और अचीवर्स के तत्वावधान आयोजित कार्यक्रम मे ये विचार जानी मानी कंपनी के प्रोफेशनल हेड्स ने BN यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थयों के साथ साझा किये। कंपनी प्रोफेशनल्स ने बताया की आज कंपनी कैंडिडेट को जॉब पर रखते समय क्या स्किल्स देखती है इसका ज्ञान होना बच्चों को बहुत जरूरी है। आज का बच्चा गूगल से ज्ञान तो बहुत प्राप्त कर लेता है, परन्तु उसको प्रैक्टिकली क्रियान्वित नही कर पाता।
कंपनी प्रोफेशनल गोलछा ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज के HR मैनेजर श्री विशु राय और एक्सपोर्ट मैयिन कंपनी के फाउंडर मिस पूनम डुंगरवाल ने विद्यार्थीयों के साथ रूबरू होते हुए उनकी शंकाओ का समाधान किया।
इस अवसर पर अचीवर्स के डायरेक्टर श्री अमित माथुर , BN यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट हेड श्री भानु कपिल, कॉमर्स फैकल्टी के डीन अभय जारोली, व्याख्याता डॉ. रजनी अरोड़ा और अन्य गुरुजन उपस्थित थे। अचीवर्स के डायरेक्टर अमित माथुर ने बताया के इस तरह के कार्यक्रम आने वाले दिनों मे उदयपुर और आसपास के कॉलेज मे भी करवाए जायेंगे जिससे विद्यार्थीयों को लाभ मिल सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal