"यहाँ मजहब नहीं, इंसानियत चाहिए", उदयपुर के युवाओं ने किया कैंडल मार्च


"यहाँ मजहब नहीं, इंसानियत चाहिए", उदयपुर के युवाओं ने किया कैंडल मार्च

दिल्ली में चलती बस में छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म का विरोध राष्ट्रपति भवन से लेकर भारत के हर गली-कूचे में नजर आ रहा है। विरोध करने सड़कों पर उतरे लोग ना किसी मजहब के हैं, और ना ही किसी राजनैतिक दल के। इनकी एक आवाज है, और एक ही मकसद कि उस पीडिता को न्याय मिले।

 

"यहाँ मजहब नहीं, इंसानियत चाहिए", उदयपुर के युवाओं ने किया कैंडल मार्च

दिल्ली में चलती बस में छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म का विरोध राष्ट्रपति भवन से लेकर भारत के हर गली-कूचे में नजर आ रहा है। विरोध करने सड़कों पर उतरे लोग ना किसी मजहब के हैं, और ना ही किसी राजनैतिक दल के। इनकी एक आवाज है, और एक ही मकसद कि उस पीडिता को न्याय मिले।

आज शहर के युवा दिल्ली में हुए छात्रा के साथ हादसे व विरोध करने गए लोगो के साथ अमानवीय व्यवहार के विरोध में फतह सागर पाल पर रैली निकालते हुए दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की एंव मोमबत्ती जलाकर छात्रा के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

आज शाम 5 बजे सेंट मैरीज़ स्कूल कि छात्राओं ने फतह सागर पाल पर रैली निकलते हुए सरकार को जागने और अभी भी महिलाओ के असुरक्षित होने का संदेश दिया। बालिकाओं व उपस्थित लोगों ने बोला कि आज भी हर पल हमारे देश में महिलाओं से लेकर नाबालिग लडकियों को इस तरह के लोग अपना शिकार बनाते हैं।

इसी दौरान सैकड़ो की तादाद में कॉलेज स्टूडेंटस ने कैंडल मार्च करते हुए पाल पर पहुंचे जहा लडकियों ने आत्मरक्षा की शपथ ली और बलात्कारियो को फांसी देने के नारे लगाए। विरोध करने आए सभी का कहना था कि, आज यह लोग किसी धर्म, मजहब और किसी राजनैतिक दल की नारेबाजी नहीं बल्कि इंसानियत की आवाज उठाने आए हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags