संग्रहालय को संजोए रखना बेहद जरूरी : लक्ष्यराजसिंह


संग्रहालय को संजोए रखना बेहद जरूरी : लक्ष्यराजसिंह

अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर शनिवार को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा सिटी पैलेस स्थित जनाना महल में समस्त गाइडों के लिए एक सकारात्मक सोच पर बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर फाउण्डेशन के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि संग्रहालय को संजोए रखना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। लक्ष्यराज […]

 

संग्रहालय को संजोए रखना बेहद जरूरी : लक्ष्यराजसिंह

अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर शनिवार को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा सिटी पैलेस स्थित जनाना महल में समस्त गाइडों के लिए एक सकारात्मक सोच पर बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर फाउण्डेशन के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि संग्रहालय को संजोए रखना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि आमतौर पर यह पाया गया कि संग्रहालय भ्रमण के दौरान सुरक्षाकर्मियों एवं गाइडों द्वारा बारंबार चेतावनी के बावजूद पर्यटक संग्रहणीय सामग्री को छूने की चेष्टा करते हैं। केवल यहीं नहीं वरन् भ्रमण के दौरान वे दीवारों, गुंबदों, गोखड़ों को भी छूते हैं। संग्रहालय के संरक्षण के लिए ये बेहद जरूरी है कि हम पर्यटकों को बेहद विनम्र भाव से समझाएं और अनुग्रह करें कि संग्रहित सामग्री को बिना छुए वे देखें और उसकी ऐतिहासिकता को जानें।

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बताया कि फाउण्डेशन ने संग्रहालय के संरक्षण एवं संवद्र्धन के लिए विगत दिनों में सिल्वर गैलरी तत्पश्चात म्यूजिक गैलरी स्थापित की है एवं आगामी दिनों में पारंपरिक परिधान एवं शाही परिधान के अतिरिक्त मूर्तिकला पर भी गैलरी स्थापित की जाएगी।

जनाना महल में आयोजित बैठक में उपस्थित 70 से अधिक गाइडों को नवस्थापित म्यूजिक गैलरी का अवलोकन करने एवं उसमें रखे गए वाद्ययंत्रों की भी जानकारी दी गई। बैठक से पूर्व महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने यहां पधारे समस्त गाइडों का आदर भाव किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags