आई.टी. इण्डस्ट्री को प्रदूषण विभाग आॅरेन्ज केटेगरी से व्हाईट केटेगरी में स्थानांतरित करें
“प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा जारी नियमों में आई टी इण्डस्ट्री को आॅरेन्ज केटेगरी में रखा गया है, जो कि अतर्कसंगत है। किसी भी आई टी इण्डस्ट्री में प्लान्ट एवं मशीनरी के नाम पर मात्र कम्प्यूटर व प्रिन्टर ही होते हैं। अतः इसे व्हाईट केटेगरी में स्थानांतरित किया जाना चाहिये। यूसीसीआई की ओर से प्रदूषण नियंत्रण विभाग के मुख्यालय को प्रतिवेदन भेजा जायेगा।“ अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने उपरोक्त जानकारी यूसीसीआई में आयोजित समस्या निराकरण में दी।
“प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा जारी नियमों में आई टी इण्डस्ट्री को आॅरेन्ज केटेगरी में रखा गया है, जो कि अतर्कसंगत है। किसी भी आई टी इण्डस्ट्री में प्लान्ट एवं मशीनरी के नाम पर मात्र कम्प्यूटर व प्रिन्टर ही होते हैं। अतः इसे व्हाईट केटेगरी में स्थानांतरित किया जाना चाहिये। यूसीसीआई की ओर से प्रदूषण नियंत्रण विभाग के मुख्यालय को प्रतिवेदन भेजा जायेगा।“ अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने उपरोक्त जानकारी यूसीसीआई में आयोजित समस्या निराकरण में दी।
उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में चेम्बर भवन में मासिक औद्योगिक एवं व्यावसायिक समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक श्री विपुल जानी ने की।
आरम्भ में अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने शिविर में उपस्थित विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों तथा शिविर में भाग लेने वाले उद्यमियों एवं व्यवसायियों का स्वागत किया। अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने उद्यमियों की समस्याओं को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। मैसर्स आरती मार्बल्स एण्ड ग्रेनाइट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि द्वारा सुखेर औद्योगिक क्षेत्र में बीएसएनएल के इंटरनेट की स्पीड अत्यन्त धीमी होने की समस्या रखी। बीएसएनएल अधिकारी द्वारा शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
मैसर्स सिद्धा टेल्क इण्डस्ट्रीज के प्रतिनिधि ने विद्युत विभाग द्वारा पावर फैक्टर इन्सेन्टिव घटा दिये जाने की समस्या रखी। सिद्धा टेल्क के प्रतिनिधि ने बताया कि एवीवीएनएल द्वारा इन्सेन्टिव हेतु बेस पावर फैक्टर .95 प्रतिशत से बढाकर .97 प्रतिशत कर दिया गया है जिससे उद्योगों को पावर फैक्टर बाबत प्राप्त होने वाले अनुदान में लगभग 1 से 2 प्रतिशत की कमी हो गई है। मैसर्स सिद्धा टेल्क इण्डस्ट्रीज के प्रतिनिधि ने यह सुझाव भी रखा कि विद्युत उपभोक्ताओं के मोबाईल नम्बर को उनके कनज्यूमर नम्बर से लिंक किया जाये जिससे पावर कट की स्थिति में उपभोक्ता को एसएमएस से पूर्वसूचना मिल सके।
एवीवीएनएल के अधिकारी ने जानकारी दी कि अलग-अलग क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को एवीवीएनएल द्वारा व्यक्तिगत एसएमएस भेजना सम्भव नहीं है। किन्तु सामूहिक मैसेज में पावर कट वाले क्षेत्रों का उल्लेख कर दिया जायेगा।
शिविर के दौरान उद्यमियों द्वारा सुखेर, अम्बेरी व गुडली औद्योगिक क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर सम्बन्धी समस्याएं रखी गई जिनके सम्बन्ध में रीको अधिकारी द्वारा शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। शिविर में गुडली चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष श्री एस.एल. चेलावत द्वारा गुडली औद्योगिक क्षेत्र तथा रामा फाॅस्फेट के श्री के.पी. सुखतांकर ने उमरडा औद्योगिक क्षेत्र से सम्बन्धित समस्याएं रखी। शिविर में टैक्सकेम इण्डस्ट्रीज के श्री एस.एस. अग्रवाल, आर.एस.डबल्यू.एम., ऋषभदेव के श्री सुभाष शर्मा द्वारा भी अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया।
अन्त में उपाध्यक्ष श्री रमेश सिंघवी ने शिविर में उपस्थित विभिन्न सरकारी विभागों अधिकारियों तथा भाग लेने वाले प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
