शहर की गलियों में गूंजेगा जगन्नाथजी का नाम


शहर की गलियों में गूंजेगा जगन्नाथजी का नाम

शहर के प्रसिद्ध जगदीश मन्दिर के श्री 1008 जगन्नाथ ठाकुर जी की रथ यात्रा कल शाम 4 बजे जगदीश चौक से प्रारम्भ होगी। श्री रथ समिति द्वारा यात्रा की आखिरी तैयारियाँ पू

 

शहर की गलियों में गूंजेगा जगन्नाथजी का नाम

शहर के प्रसिद्ध जगदीश मन्दिर के श्री 1008 जगन्नाथ ठाकुर जी की रथ यात्रा कल शाम 4 बजे जगदीश चौक से प्रारम्भ होगी। श्री रथ समिति द्वारा यात्रा की आखिरी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। यात्रा से पूर्व यात्रा समिति द्वारा आज 8 बजे भजन संध्या “जगदीश के मुख से” का आयोजन किया जाएगा।

श्री रथ समिति के महासचिव राजेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि 2002 से ठाकुरजी को नगर भ्रमण की इस परम्परा को एक कदम आगे बढ़ाया जा रहा हैं। कल भगवान जगन्नाथजी का चाँदी व सागवान से निर्मित रथ श्रधालुओं द्वारा खींचते हुए शहर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए महाआरती के लिए जगदीश मन्दिर पहुंचेगा।

श्रीमाली ने रथमार्ग की जानकारी में बताया की रथ यात्रा जगदीश मंदिर से रवाना होकर घंटाघर, बड़ा बाजार, मोचीवाडा, भडभूजा घाटी, भोपालवाडी, संतोषी माता मन्दिर, धानमंडी, मार्सल चौराहा, झीणीरेत, कैलाश कॉलोनी, काला गोरा, रंग निवास होते हुए जगदीश मन्दिर पहुंचेगी, जहाँ महाआरती का आयोजन किया जाएँगा। यात्रा के मुख्य आकर्षण के रूप में आलोक संस्थान द्वारा 21 हजार दीपों से रथ यात्रा का स्वागत किया जाएगा।

राजेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने कल से ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी हैं। पुलिस ने मन्दिर से 8 सी सी कैमरे व 4 राइफ़लधारि गार्ड रथ की सुरक्षा के लिए तैनात किए हैं व सभी मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात रहेगी।

जानकारी है कि तैयारियों के दौरान प्रशासनिक अधिकारीयों ने रथमार्ग का दौरा किया था, जिसके अंतर्गत रास्ते में लटकते बिजली के तार व सडकों को दुरुस्त करवाने के निर्देश दे दिए गए थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags