जगत मेहता स्मृति श्रमदान एवं सवांद
दिवंगत जगत मेहता की 92 वीं जन्मतिथि (17 जुलाई) के अवसर पर रविवार को झील प्रेमी नागरिको ने गणगौर धाट पर श्रमदान कर उन्हे याद किया। ड़ॅा. मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट, चांदपोल नागरिक समिति ,झील संरक्षण समिति के साई में आमंत्रित श्रमदान में गणगौर धाट झील क्षेत्र से शराब की बोतले, प्लास्टिक का सामान, बाल्टिया, टेन्ट की सामग्री, लोहे के बोर्ड, धरेलु अनुपयोगी सामान, जलीय धास एवं कुढा निकाला गया।
दिवंगत जगत मेहता की 92 वीं जन्मतिथि (17 जुलाई) के अवसर पर रविवार को झील प्रेमी नागरिको ने गणगौर धाट पर श्रमदान कर उन्हे याद किया। ड़ॅा. मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट, चांदपोल नागरिक समिति ,झील संरक्षण समिति के साई में आमंत्रित श्रमदान में गणगौर धाट झील क्षेत्र से शराब की बोतले, प्लास्टिक का सामान, बाल्टिया, टेन्ट की सामग्री, लोहे के बोर्ड, धरेलु अनुपयोगी सामान, जलीय धास एवं कुढा निकाला गया।
श्रमदान में नरेश भोई, अम्बालाल नकवाल, रमेश चन्द्र राजपुत, रामलाल गहलोत, सदिक खान, कैलाश कुमावत, महेन्द्र सोनी, गंगाशंकर जेठी, भवंर सिंह राजावत, कैलाश कुमावत, मोहन सिंह, प्रताप सिंह राठौड़ा, कुल दीपक, रमेश चन्द्र राजपुत, नितिन सोनी, तेजशंकर पालीवाल, नन्दकिशोर शर्मा एवं अनिल मेहता ने भाग लिया ।
मोटर चालित नावों पर पूर्ण प्रतिबंध लगे | फतहसागर ओवरफ्लो पर उखड़ा प्लास्टर ठीक करावे
इस अवसर पर आयोजित संवाद में झीलों में मोटर संचालित नावों पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की गयी । झील सरंक्षण समिति के अनिल मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सरकार ने पिछले कार्यकाल में मोटर संचालित वोट पर रोक के निर्देश दिये थे । जिसकी अनुपालना नहीं कर सरकार की भावना का अपमान हो रहा है ।
चांदपोल नागरिक समिति के तेजशंकर पालीवाल ने कहा कि झीलो में पेट्रोल डीजल संचालित हाईस्पीड़ नावों, स्कुटरों से प्रवासी पक्षियों को गम्भीर खतरा हो रहा है । इसी कारण फतहसागर में देशी प्रवासी पक्षी एकदम कम हो गये है । पालीवाल ने कहा कि प्रस्तावित पिछोला जंगल सफारी में मोटर संचालित वोट का विरोध किया जायेगा । चप्पू संचालित नावे भी पक्षियों के आश्रय व प्रजनन स्थलों पर नहीं जानी चाहिये ।
डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव नन्दकिशोर शर्मा ने कहा कि झीलों में रेस्क्यू वोट के अतिरिक्त कोई मोटर बोट नहीं होनी चाहिये केवल चप्पू वाली नावों अथवा सौर उर्जा चलित नावों का ही संचालन होना चाहिये । शर्मा ने आगे कहा कि फतहसागर की पाल एंव ओवरफ्लो पर उखड़ा प्लास्टर तुरन्त ठीक करवाया जाना चाहिये एवं फतहसागर ओवरफ्लो नालें, मदार नहर आदि की तुरन्त सफाई की जानी चाहिये ताकि उसमें पड़ा कचरा आयड़ होता हुआ उदयसागर ना पहुंचे।
संवाद में कैलाश कुमावत एंव जयकिशन चौबे ने कहा कि पक्षियों मछलियों व स्वच्छ पानी से ही झीलों का व हमारा जीवन है । इनके साथ खिलवाड़ रूकना चाहिये ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal