जैन नागोरी परिवार (जेएनपी) की कार्यकारिणी घोषित

जैन नागोरी परिवार (जेएनपी) की कार्यकारिणी घोषित  

अशोक अध्यक्ष एवं भूपेन्द्र सचिव मनोनीत
 
जैन नागोरी परिवार (जेएनपी) की कार्यकारिणी घोषित
जैन नागौरी परिवार (जेएनपी) की नवगठित कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 वर्ष के लिए होगा।

उदयपुर 5 फ़रवरी 2020 । जैन नागोरी परिवार (जेएनपी) की कार्यकारिणी की बैठक आज महावीर स्वामी भगवान मंदिर, मोती मगरी स्कीम पर आयोजित की गई। जिसमें समाज के अशेाक नगौरी अध्यक्ष एवं भूपेन्द्र नागौरी सचिव मनेानीत किये गये। 

सचिव भूपेन्द्र नागौरी ने बताया कि उदयपुर में स्थित सभी नागौरी परिवार के सदस्यों को संगठन से जोड़ा जायेगा। इस संगठन के गठन का उद्देश्य परिवार में सुख-दुख एवं मांगलिक काम में आपसी सहयोग और भाईचारे का वातावरण बनाना है। 

उन्होंने बताया कि मुख्य संरक्षक कालूलाल नागोरी की अध्यक्षता में जैन नागौरी परिवार (जेएनपी) की नवगठित कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 वर्ष के लिए होगा।

कार्यकारिणी में मुख्य संरक्षक कालूलाल नागौरी, संरक्षक फतहलाल नागौरी, शांतिलाल नागोरी, तेजसिंह नागौरी और नरेंद्र नागोरी को बनाया गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर हिमांशु राय नागोरी, उपाध्यक्ष प्रथम प्रकाश नागोरी, सचिव भूपेंद्र नागोरी, सह-सचिव ललित नागोरी, कोषाध्यक्ष किरण नागोरी, संगठन मंत्री जतिन नागोरी, प्रसार प्रचार प्रसार मंत्री विरेन्द्र कुमार नागोरी, विधि समिति एडवोकेट सुरेश नागोरी को तथा सदस्य के रूप में चंद्रप्रभा नागोरी, पूर्णिमा नागोरी ,सुचिता नागोरी, हिना नागोरी, वीना नागोरी, मंजू नागोरी, सुनीता नागोरी और अनीता नागोरी को शामिल किया गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal