जैन सोश्यल ग्रुप ने अपना नवां चार्टर दिवस मनाया
जैन सोश्यल ग्रुप उमंग ने अपना नवां चार्टर्ड दिवस समारोह आज सौ फीट रोड़ स्थित अशोका ग्रीन्स में आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों एवं महिलाओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियां देशभक्ति के रंग में नहा गयी। समारोह के मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, विशिष्ठ अतिथि यूसीसीआई के अध्यक्ष हसंराज चौधरी थे जबकि अध्यक्षता जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ रिजन के चेयरमेन ओ.पी.चपलोत ने की।
जैन सोश्यल ग्रुप उमंग ने अपना नवां चार्टर्ड दिवस समारोह आज सौ फीट रोड़ स्थित अशोका ग्रीन्स में आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों एवं महिलाओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियां देशभक्ति के रंग में नहा गयी। समारोह के मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, विशिष्ठ अतिथि यूसीसीआई के अध्यक्ष हसंराज चौधरी थे जबकि अध्यक्षता जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ रिजन के चेयरमेन ओ.पी.चपलोत ने की।
इस अवसर पर कटारिया ने कहा कि किसी भी ग्रुप के लिये चार्टर दिवस बहुत गर्व की बात होती है। स्वर्गीय डॉ.सुन्दरलाल दक द्वारा स्थापित यह ग्रुप सेवा कार्यो में मील का पत्थर स्थापित करेगा।
ये हुए सम्मानित – समारोह में कटारिया ने ग्रुप के विभिन्न सदस्यों द्वारा विभिन्न संस्थाओं के पदों को सुशोभित करने वाले धीरज दोशी, राजेन्द्र सुराणा, लोकेश कोठारी, राजेन्द्र जैन, पीयूष भंसाली, अजय दक, सुशील कुमार सिंघवी, अल्पेश लोढा, अविलेश जैन, हेमन्त मेहता को तथा 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सदस्यों के बच्चों को उपरना ओढ़ाकर एवं मोमेंटो देखकर स्म्मानित किया।
समारोह में नन्हें-नन्हें बच्चों ने ’संदेशे आते है हमें तड़पाते है..’, ’सुनो गौर से दुनिया वालो,बुर नजर न हम पे डालो..’, सहित महिला सदस्यों ने नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति दे कर माहौल में समां बांध दिया। उमंग अध्यक्ष भूपेंद्र नागौरी, डॉ इंद्रजीत सिंघवी, स्मिता जैन एवं दिशा सिंघवी को जयपुर में अंताक्षरी प्रतियोगिता में फिनाले जीत पर सम्मानित किया गया।
11 दम्पत्तियों ने ली शपथ – मेवाड़ रिजन के चेयरमेन ओ.पी.पी.चपलोत ने आज ग्रुप में शामिल हुए 11 नये दम्पत्ति सदस्यों को शपथ दिलाकर ग्रुप में शामिल कराया। इस अवसर पर चपलोत ने फेडरेशन वीक के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन आलोक पगारिया ने किया जबकि अंत में धन्यवाद सचिव राजेन्द्र जैन ने ज्ञापित किया। समारोह में मेवाड़ रिजन के चेयरमेन निर्वाचित आर.सी.मेहता, उद्योगपति के.एस.मोगरा, श्रीमती डॉ. प्रेम दक देवस्थान आयुक्त विनीता बोहरा सहित अनेक अतिथि मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal