जैन सोश्यल ग्रुप – समता ने किया 21 श्रेणियों मे 125 से ज्यादा प्रतिभाओं का सम्मान
समता युवा संस्थान, उदयपुर एवं जैन सोश्यल ग्रुप - समता द्वारा बहुआयामी सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के अतिथि सभागार मे किया गया। समता युवा संस्थान के संरक्षक डॉ. सुभाष कोठारी ने बताया कि समाज की प्रतिभाओं को समाज के अन्य लोगा के सामने लाने और एक उदाहरण के रूप मे प्रस्तुत करने के लिए इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह मे प्रतिभावान बच्चों, समाज सेवा, धर्म, सेवा प्रकल्प, तपस्वी, महिला सेवा सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रमोंं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन, रक्तदान मे सहयोग सहित 21 श्रेणियों मे 125 से ज्यादा लोगो को सम्मानित किया गया।
समता युवा संस्थान, उदयपुर एवं जैन सोश्यल ग्रुप – समता द्वारा बहुआयामी सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के अतिथि सभागार मे किया गया। समता युवा संस्थान के संरक्षक डॉ. सुभाष कोठारी ने बताया कि समाज की प्रतिभाओं को समाज के अन्य लोगा के सामने लाने और एक उदाहरण के रूप मे प्रस्तुत करने के लिए इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह मे प्रतिभावान बच्चों, समाज सेवा, धर्म, सेवा प्रकल्प, तपस्वी, महिला सेवा सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रमोंं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन, रक्तदान मे सहयोग सहित 21 श्रेणियों मे 125 से ज्यादा लोगो को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य कार्यक्रम के रूप मे नर्सरी से 9वीं कक्षा, 10वीं व 12वीं, एवं ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले 48 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सन एज्युकेशन ग्रुप के निदेशक अरूण माण्डोत, संस्थान के संरक्षक डॉ. सुभाष कोठारी, जैन सोश्यल ग्रुप समता के अध्यक्ष कमल कोठारी और मंत्री राकेश नन्दावत द्वारा सम्मानित किया गया। तपस्वी सम्मान की श्रृंखला मे तेले के उपवास सहित अन्य उपवास करने वाले 49 तपस्वीयों को संस्थान के अध्यक्ष रमण जैन, मंत्री राजेश नाहर द्वारा सम्मानित किया गया। महिला सम्मान की श्रेणी मे 11 महिलाओं को एवं देव दर्शन व संत दर्शन की श्रेणी मे 18 लोगो को समारोह के अध्यक्ष अरूणोदय ग्रुप ऑफ कम्पनीज के मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्पेन्द्र परमार, समाजसेवी एवं भामाशाह सुरेन्द्रसिंह हरकावत आदि अतिथियों ने सम्मानित किया। इसके साथ ही रक्तदाता एवं समाज सेवा के रूप मे गरीबों को फल व बच्चों को गणेवश आदि भेंट करने वाले 5 लोगो को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जेएसजी के नॉर्थ रिजन के सचिव आऱ.सी. मेहता को भी अतिथियों के हाथो विशिष्ठ सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन ऋतू मारू द्वारा एवं आभार राजेश नाहर द्वारा दिया गया।
समारोह के दौरान अरूण माण्डोत को जैन सोश्यल ग्रुप समता के नवीन अध्यक्ष के रूप मे चुना गया। नव नर्वाचित अध्यक्ष माण्डोत ने कहा कि जेएसजी द्वारा आगामी 30 अप्रैल को विद्याथिर्यो को केरियर चुनने मे मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए मेघा केरियर काउंसलिंग कैम्प का आयोजन किया जायेगा जिसमे करीब 2000 विद्यार्थी भाग लेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal