जैन समाज ने निकाली विरोध रैली


जैन समाज ने निकाली विरोध रैली

1 जनवरी को गुजरात के गिरनार तीर्थ पर जैन मुनि प्रबल सागर पर हुए घातक हमले के विरोध में और व गुजरात में ही सड़क दुर्घटना में दो जैन संतो की मृत्यु से शोकार्त्त जैन समाज के लोगो ने आज सकल जैन समाज के आचार्य सुकुमाल नंदी महाराज के दिशा निर्देश पर अपने प्रतिष्ठानों को बन्द रख शहर के मुख्य मार्गो से रैली निकाली और कलेक्ट्री के सामने पहुँचकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर कों ज्ञापन दिया।

 

जैन समाज ने निकाली विरोध रैली

1 जनवरी को गुजरात के गिरनार तीर्थ पर जैन मुनि प्रबल सागर पर हुए घातक हमले के विरोध में और व गुजरात में ही सड़क दुर्घटना में दो जैन संतो की मृत्यु से शोकार्त्त जैन समाज के लोगो ने आज सकल जैन समाज के आचार्य सुकुमाल नंदी महाराज के दिशा निर्देश पर अपने प्रतिष्ठानों को बन्द रख शहर के मुख्य मार्गो से रैली निकाली और कलेक्ट्री के सामने पहुँचकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर कों ज्ञापन दिया।

हाथो में कला झंडा लिए जैन धर्मावलम्बियों ने टाउन हॉल से एक विशाल रैली निकली जो शहर की विभिन्न क्षेत्रो से होते हुए कलेक्ट्री पर पहुची और धरना दिया गया। समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए कई लोगो ने उद्बोधन दिया और सरकार से न्याय की मांग की।

जैन समाज के वरिष्ठ लोगो ने बताया कि उनकी आस्था केन्द्र मुनि प्रबल सागर पर प्राणघातक हमले तथा भरूच में जैन मुनियों की सड़क हादसे में हुई मौत एक गम्भीर विषय हैं, लोगो का कहना हैं कि अकेले गुजरात में ही मुनियों के साथ पिछले 15 दिनों में सड़क हादसे की यह दसवीं घटना हैं।

जैन समाज ने निकाली विरोध रैली

समाज के लोगो ने ज्ञापन में मांग रखी हैं कि पदयात्रा करने वाले जैन साधू संतो को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाई जाए तथा साधुओ के साथ हुई दुर्घटना की न्यायिक जाँच कराकर वस्तु स्थिति से समाज को अवगत कराया जाए।

इस मौके पर सभापति रजनी डांगी, जिला प्रमुख मधु मेहता, वार्ड-17 पार्षद किरण जैन व सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश डागलिया, भा.ज.पा युवा मोर्चा अध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री तथा पारस सिंघवी, ओम चित्तौड़ा और जैन समाज के कईलोग मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags