जैन समाज ने किया विराट विरोध प्रदर्शन


जैन समाज ने किया विराट विरोध प्रदर्शन

शहर मे विगत 5 जून को धोली बावड़ी इलाके मे प्रमोद मेहता की लूट के इरादे से सरे बाजार गोली मारकर नृशंस हत्या कर देने के 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा हत्यारों को नही ढूंढ पाने से आक्रोशित जैन समाज ने आज जैन सोश्यल ग्रुप एका और सकल जैन समाज के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेड के बाहर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एवं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लचर बताते हुए प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम एवं जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

 
जैन समाज ने किया विराट विरोध प्रदर्शन
शहर मे विगत 5 जून को धोली बावड़ी इलाके मे प्रमोद मेहता की लूट के इरादे से सरे बाजार गोली मारकर नृशंस हत्या कर देने के 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा हत्यारों को नही ढूंढ पाने से आक्रोशित जैन समाज ने आज जैन सोश्यल ग्रुप एका और सकल जैन समाज के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेड के बाहर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एवं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लचर बताते हुए प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम एवं जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
जैन समाज ने किया विराट विरोध प्रदर्शन
जेएसजी एका के जोन कोऑर्डिनेटर मोहन बोहरा ने बताया कि शहर मे इस तरह अल्पसंख्यक जैन समाज के प्रमोद मेहता की सरे बाजार गोली मारकर हत्या कर देने की घटना से लगता है, कि अपराधियों मे पुलिस का खौफ नही है, वहीं अब व्यापारी वर्ग इस घटना के बाद से स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
एका के पीआरओं आर.सी. मेहता ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण व्यापारी वर्ग तथा अन्य समाज का व्यक्ति इन असामाजिक तत्वों से परेशान है। जैन समाज की बहु-बेटीयों से छेड़छाड़, जैन मन्दिर मे जाने वाली महिलाओं के साथ चेन झपटने, अपराधिक तत्वों द्वारा जैन मंदिरों से मूर्तियां चोरी होने की वारदाते भी लगातार बढ रही है, जिससे जैन समाज मे भारी रोष है। सकल जैन समाज ने किया विरोध प्रदर्शन के दौरान अश्विनी बाजार व्यापार संघ, बापू बाजार व्यापार संघ ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी सेल, उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन, समता युवा संस्थान, ओसवाल बड़े साजन समाज, श्री पोरवाल समाज, महावीर जैन परिषद,जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ, महावीर युवा मंच, श्री वर्धमान साधुमार्गी जैन श्रावक संघ, अम्बा गुरू शोध संस्था, चेटक सर्कल व्यापार संघ एवं श्री सर्राफा बाजार एसोसिएशन सहित सैंकड़ो की संख्या मे सदस्य एवं व्यापारीयों ने प्रमोद मेहता के हत्यारों की गिरफ्तारी और शहर में व्यापारियों के साथ बढ़ रही आपराधिक वारदातों के विरोध में प्रदर्शन कर व्यापारियों की सुरक्षा की मांग की।
जैन समाज ने किया विराट विरोध प्रदर्शन
72 घण्टे मे गिरफ्तारी का दिया अल्टीमेटम जिला कलेक्ट्रेड पर प्रदर्शन के बाद अपनी मांगों को लेकर मोहन बोहरा, आर.सी. मेहता, दिलीप सुराणा, प्रमोद सामर, नानालाल वया, अनिल नाहर, इन्द्रसिंह मेहता, सुभाष कोठारी, राजकुमार फत्तावत, जयेश चम्पावत, हरकलाल दुग्गड़, राकेश भाणावत, प्रदीप बाबेल, सुनिल खेड़वा, अनिल अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, अरूण माण्डोत, परमेश्वर पोरवाल, कविता बोहरा, शकुन्तला पोरवाल, पिंकी माण्डावत, रेखा जैन आदि ने सकल जैन समाज के प्रतिनिधि मण्डल के रूप मे अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को प्रमोद मेहता के हत्यारों को तुरन्त गिरफ्तार करने की मांग की। इसके साथ ही प्रतिनिधि मण्डल ने 72 घण्टे मे हत्यारों की गिरफ्तारी नही होने पर उग्र प्रदर्शन करने की बात भी कही। रोती – बिलखती बहन ने जताया समाज का आभार
जैन समाज ने किया विराट विरोध प्रदर्शन ज्ञापन देने पहुंचे जैन समाज के विभिन्न संघो के पदाधिकारियो ने मौके पर ही मृतक के परिवार की आर्थिक सहायता के लिए 5 लाख 51 हजार रूपये की घोषणा की। जैन समाज के इस प्रदर्शन के दौरान पहुंची मृतक प्रमोद मेहता की बहन रूपा जैन अपने भाई के समर्थन मे आये जैन समाज के लोगों को देखकर भावुक होकर रो पड़ी और सहयोग के लिए आभार जताया। मीडिया ने रूपा जैन से बात करना चाही तो रोते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags