त्यौहारों की जमकर खरीददारी के साथ जैनम – 10 सम्पन्न

त्यौहारों की जमकर खरीददारी के साथ जैनम – 10 सम्पन्न

जैन जागृति सेंटर महिला शाखा की ओर से असहाय एवं विधवा महिलाओं की सहायतार्थ और राखी के त्यौहार की विशेष खरीददारी के लिए लगाए गए जैनम-10 एग्जीबिशन कम सेल का सोमवार को समापन हुआ। जैनम के शुभारंभ से ही यहां लगी हर स्टॉल पर अच्छी खासी बिक्री हुई। अंतिम दिन स्टालधारको ने 20 से 40 प्रतिषत तक डिस्काउंट दिया जिसका शहरवासियों ने खुब लाभ उठाया।

 

त्यौहारों की जमकर खरीददारी के साथ जैनम – 10 सम्पन्न

जैन जागृति सेंटर महिला शाखा की ओर से असहाय एवं विधवा महिलाओं की सहायतार्थ और राखी के त्यौहार की विशेष खरीददारी के लिए लगाए गए जैनम-10 एग्जीबिशन कम सेल का सोमवार को समापन हुआ। जैनम के शुभारंभ से ही यहां लगी हर स्टॉल पर अच्छी खासी बिक्री हुई। अंतिम दिन स्टालधारको ने 20 से 40 प्रतिषत तक डिस्काउंट दिया जिसका शहरवासियों ने खुब लाभ उठाया।

सेंटर की संरक्षिका पिंकी मांडावत ने बताया कि जैनम के दौरान आयोजित बम्पर हाउजी मे प्रथम विजेता अनुकम्पा लरिक को एलईडी, अनिता मेहता को फ्रिज और प्रीति कोठारी को वाशिंग मशीन दी गई, इसके साथ ही 10 अन्य विजेताओं को भी पुरस्कार दिये गये। मेला संयोजिका सुमन लुणदिया ने बताया की मेले के अंतिम रेफरल कूपन की विजेताओं को माईक्रोवेव, इंडक्षन, पिज्जा मेकर, मिक्स ग्राइंडर, स्टीम प्रेस व अन्य कई आकर्षक पुरस्कार दिये गये।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

मेला सह – संयोजिका संगीता मुर्डिया ने बताया कि जैनम मे विशेष रूप से बीकानेर की ज्वैलरी स्टाॅल पर हाथ के कंगन, नेक सेट, अंगुठिया जैसी कई ज्वैलरी महिलाओं को खासी पसंद आई तो वही राखी के त्यौहार के चलते जयपुर की राख्यिो की भी खुब बिक्री हुई।

तीन दिवसीय इस जैनम -10 एग्जिबिषन कम सेल मे सुशीला मांडावत, संगीता पगारिया, बीना मारू सहित सेंटर की सभी सदस्याओं को मेले को सफल बनाने मे खास सहयोग रहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal