जैन जागृति सेंटर महिला शाखा द्वारा हर साल आयोजित किये जा रहे जैनम फैयर की कड़ी मे 16 से 18 जुलाई तक फिल्ड क्लब मे आयोजित हुए जैनम – 08 एग्जीबिशन कम सेल का समापन त्यौहारों की पूरी खरीददारी और शाम को आयोजित बम्पर हाऊजी के पुरस्कारों के साथ हुआ।
सेंटर की संरक्षिका पिंकी माण्डावत ने बताया कि जैनम – 08 मे लगी 70 स्टॉल्स पर कम मुनाफा और ज्यादा बिक्री के कारण हुई शानदार खरीददारी के कारण 30 से ज्यादा स्टॉल धारकों ने अगले साल लगने वाले जैनम – 09 के लिए भी अभी से एडवासं बुकिंग करवाई जो सेंटर की मीना, संगीता, कुसुम, शशि, कविता बोहरा, नयना दोशी, सुमन जैन, सहित कई सदस्याओं की मेहनत से आयोजित हुए जैनम – 08 की सफलता का परिणाम है।
संयोजिका सुमन लुणदिया ने बताया कि जैनम का अंतिम दिन होने से मंगलवार को बीते दो दिनों से भी ज्यादा लोगो की भीड़ उमड़ी। जैनम में राखी के पर्व को लेकर लोगो ने सबसे ज्यादा राखीयाँ, और साथ ही साडीयां और सूट्स की खरीददारी की। इसके साथ ही फूड स्टॉल पर भी लोगो ने खाने-पीने की चीजों को लुत्फ लिया।
बम्पर हाऊजी मे जीते आकर्षक इनाम
सेंटर की अध्यक्ष सुशीला एवं सचिव कुसूम भंसाली ने बताया कि रोजाना हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को महिलाओं के लिए बम्पर हाऊजी खेला गया। जिसमे 30 महिलाओं ने भाग लिया। इनाम के रूप मे प्रथम पुरस्कार माइक्रोवेव, द्वितीय हॉट कैटल और तृतीय हेन्ड ब्लेनडर सहित 10 अन्य पुरस्कार भी मौंके पर दिये गये। मंगलवार को जैनम मे ऑफ वाईट कपडे पहन कर आये लोगो का भी लक्की ड्रा निकाल कर पुरस्कार दिया गया।