geetanjali-udaipurtimes

पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में जयपुर टीम ने चैंपियनशिप का ख़िताब जीता

72वीं राजस्थान राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता
 | 

उदयपुर 29 दिसंबर 2025। ज़िला कबड्डी संघ उदयपुर के तत्वावधान में 72वीं राजस्थान राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता आज गाँधी ग्राउंड में संपन्न हुई l पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में जयपुर टीम ने चैंपियनशिप का ख़िताब जीता l वही दोनों वर्गों में राजस्थान पुलिस टीम उप विजेता रही l 

पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में जयपुर  टीम ने राजस्थान पुलिस को 9 अंको से हराकर राज्य टीम चैंपियन का ख़िताब जीता l वही महिला वर्ग में भी जयपुर की महिलाओ ने राजस्थान पुलिस टीम को मात्र 5 अंको से हराकर जयपुर की महिला टीम राज्य चैंपियन बनी l 

जिला कबड्डी संघ के सचिव मुकेश जैन ने बताया कि आज सुबह शुरू हुए सेमी फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग में जयपुर ने सीकर को 11 अंको से , राजस्थान पुलिस ने अलवर को 13 अंको से हराया l वही महिलाओ के हुए सेमी फाइनल मुकाबलों में राजस्थान पुलिस ने राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् की टीम को 25 अंको से हराया l जयपुर ने सीकर को 13 अंको से हराया l

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता थे l विशिष्ट अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांति लाल चपलोत, पूर्व महापोर युधिष्ठिर कुमावत, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव दिनेश श्रीमाली, जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष विनोद साहू, भाजपा देहात के पूर्व अध्यक्ष भंवर सिंह पंवार, समाजसेवी धीरेन्द्र सच्चान, किरण नागोरी, विक्रम सिंह चंदेला थे l 

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत ने की l इस अवसर पर सिद्धार्थ शर्मा, सीमा चम्पावत, देवनारायण धायभाई, अर्चना शर्मा सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l आयोजन समिति के चेयरमैन प्रमोद सामर, जालम चंद जैन, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खनुजा ने सभी अतिथियों का मेवाड़ी पाग एवं उपरणा पहनाकर स्वागत किया l  

कार्यक्रम में तकनीकी समिति के सत्यनारायण सिंह गहलोत एवं श्याम सुन्दर शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया l आयोजन समिति के चेयरमैन प्रमोद सामर ने राज्य प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी प्रयोजको एवं कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया l जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खनुजा ने राजस्थान कबड्डी संघ से अगले वर्ष उदयपुर में नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन की बात रखी l वही आयोजन सचिव जालम चंद जैन ने उदयपुर में कबड्डी की एक नयी खेल अकादमी खोलने का आव्हान करते हुए उदयपुर के कबड्डी के खिलाडियों को ओर अधिक आधुनिक सुविधाए उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया l  अंत में आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश चित्तोड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया l  

जिला कबड्डी संघ के सचिव मुकेश जैन ने बताया कि आज सुबह शुरू हुए सेमी फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग में जयपुर ने सीकर को 11 अंको से , राजस्थान पुलिस ने अलवर को 13 अंको से हराया l   

वही महिलाओ के हुए सेमी फाइनल मुकाबलों में राजस्थान पुलिस ने राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् की टीम को 25 अंको से हराया l जयपुर ने सीकर को 13 अंको से हराया l

#JaipurKabaddi #RajasthanKabaddi #UdaipurSports #KabaddiChampionship #GandhiGroundUdaipur #RajasthanSportsNews #KabaddiIndia #SeniorKabaddi

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal