जयपुर ने जीती चेम्पियनशिप की ट्राफी, उदयपुर को रनर-अप ट्राफी
उदयपुर व राजसमंद जिला तैराकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान जूनियर एवं सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का समापन मगलवार को भव्य पारितोषिक वितरण समारोह के साथ हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता मे चेम्पियनशिप की ट्राफी जयपुर को हासिल हुई, वही उदयपुर की टीम को रनर अप का खिताब मिला। जयपुर की टीम ने चेम्पियनशिप की विभिन्न प्रतिस्पद्र्धाओं मे 41 स्वर्ण, 56 रजत और 49 कांस्य पदक प्राप्त किये। रनर अप रही उदयपुर की टीम ने 27 स्वर्ण, 19 रजत और 18 कांस्य पदक प्राप्त किये। इसके साथ ही व्यक्तिगत चैम्पियनशिप बॉयज ग्रुप मे अक्षित चौधरी जयपुर, दिव्य देव सिंह उदयपुर, तेजेन्द्र सिंह उदयपुर, चिन्मय शर्मा उदयपुर, तथा गर्ल्स ग्रुप मे फिरदौस काय
Champion Team – Jaipur
उदयपुर व राजसमंद जिला तैराकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान जूनियर एवं सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का समापन मगलवार को भव्य पारितोषिक वितरण समारोह के साथ हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता मे चेम्पियनशिप की ट्राफी जयपुर को हासिल हुई, वही उदयपुर की टीम को रनर अप का खिताब मिला। जयपुर की टीम ने चेम्पियनशिप की विभिन्न प्रतिस्पद्र्धाओं मे 41 स्वर्ण, 56 रजत और 49 कांस्य पदक प्राप्त किये। रनर अप रही उदयपुर की टीम ने 27 स्वर्ण, 19 रजत और 18 कांस्य पदक प्राप्त किये। इसके साथ ही व्यक्तिगत चैम्पियनशिप बॉयज ग्रुप मे अक्षित चौधरी जयपुर, दिव्य देव सिंह उदयपुर, तेजेन्द्र सिंह उदयपुर, चिन्मय शर्मा उदयपुर, तथा गर्ल्स ग्रुप मे फिरदौस कायमखानी भीलवाडा, वसुन्धरा सिंह चौहान उदयपुर, तेजस्वीनी शर्मा जयपुर एवं जॉन क्रिस्टी वर्गी जयपुर को मिली।
राजस्थान के तैराको ने बनाये कई नये रिकॉर्ड
राजस्थान तैराकी संघ के सचिव चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि तीसरे दिन की प्रतिस्पर्धाओं मे अलवर के अजयसिंह ने 100 मी. बैक स्ट्रोक, उदयपुर के रितांश खण्डेलवाल ने 100 मी. बेक स्ट्रोक, जयपुर के ग्रिक्षीत अग्रवाल ने 100 मी. बेक स्ट्रोक, जयपुर की तेजस्वीनी शर्मा ने 100 मी. बेक स्ट्रोक, भीलवाडा की फिरदौस कायमखानी ने 100 मी. बटर फ्लाई, उदयपुर की चारवी शर्मा ने 50 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक, उदयपुर के तेजेन्द्र सिंह चौधरी ने 50 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक, 100 मी. फ्री स्टाईल एवं 50 मी. फ्री स्टाईल, उदयपुर के दिव्यदेव सिंह ने 100 मी. फ्री स्टाईल, रॉबिन सिंह ने 100 मी. फ्री स्टाईल मे शानदार प्रदर्शन का परिचय देते हुए नये रिकॉर्ड स्थापित किये।
राजस्थान टीम चयन को लेकर आज बैठक का आयोजन
राजस्थान तैराकी संघ चौहान ने बताया इन तीन दिवसीय राजस्थान जूनियर, सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिताओं मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले तैराको को लेकर राजस्थान जूनियर एवं सब-जूनियर तैराकी टीम का चयन भी किया जाएगा जो पूना में आगामी 28 से 30 जून और 03 से 06 जुलाई तक आयोजित होने वाली जूनियर एवं सब-जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम के चयन को लेकर राजस्थान तैराकी संघ की आपातकालीन बैठक आज 8 बजे रखी गई है।
तीसरे दिन उदयपुर को मिले 12 स्वर्ण
तीसरे दिन की तैराकी प्रतिस्पद्धाओं मे उदयपुर से कनिष्क राज सिंह को 1500 मी. फ्री स्टाईल, चिन्मय शर्मा को 200 मी. मैडले रिले एवं 50 मी.ब्रेस्ट स्ट्रोक, गौरवी सिंघवी को 800 मी. फ्री स्टाईल, युग चैलानी को 200 मी. व्यक्तिगत मैडले, दिव्यदेव सिंह 200 मी. व्यक्तिगत मैडले एवं 100 मी. फ्री स्टाईल, चारवी शर्मा 50 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक, तेजेन्द्र सिंह चौधरी को 50 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक, 50 मी. फ्री एवं 100 मी. फ्री, मौली सिंघल 100 फ्री, वसुन्धरा सिंह चौहान को 100 मी. बटर फ्लाई मे स्वर्ण पदक हासिल हुआ।
अतिथियों ने दिये विजेताओं को मैडल
समापन अवसर पर हुई तैराकी प्रतिस्पद्धाओं मे प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को प्रतियोगिता के समापन समारोह के अतिथि उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, चित्तौडगढ सांसद सी.पी. जोशी, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर भारतीय तैराकी संघ के महासचिव वीरेन्द्र नानावटी, राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास, बी.एन. विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन गुणवंत सिंह झाला, विद्या प्रचारणी सभा के सचिव महेन्द्रसिंह आगरिया, चेयरमेन भूपेन्द्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सनाढ्य, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के चेयरमेन एस.पी. सिंघल, राजस्थान तैराकी संघ के सचिव चंद्रगुप्त सिंह चौहान एवं समाज सेवी कमलेश हाथी ने स्वर्ण, रजत ओर कांस्य पदक प्रदान किये।
Runner up Team – Udaipur
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal