उदयपुर में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव के मेघवाल समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर स्वागत एवम सम्मान समोराह विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया। रूपराम धनदेव ने बताया कि आजादी के कई वर्षों बाद भी आज समाज मे कई कुरीतियों व्याप्त है जिसको लेकर समाज सुधार पर चर्चा की। रूपाराम ने अपने उद्बोधन में यह भी बताया कि आज समाज को शिक्षा के साथ साथ व्यवसाय की जरूरत है।
इस अवसर पर रिटायर्ड आईएएस डॉ जोधावत, राजसमन्द उपखण्ड अधिकारी डॉ दिनेश राय सापेला, रोहट उपखण्ड अधिकारी सुरेश ने युवाओं को शिक्षा पर ज़ोर देने के लिए छात्र छात्राओ को संबोधित किया।
इस मौके पर डीन विज्ञान महाविद्यालय डॉ बी आर बामनिया, डॉ दिनेश यादव, डीवाईएसपी प्रेम धणदे, पूर्व जिलाप्रमुख शांतिलाल मेघवाल, समाजसेवी नाथूलाल मेघवाल, ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल, समाजसेवी बाबूलाल मेड़ता, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी लाल मेघवाल, जिला परिषद सदस्य किशन मेघवाल व विनोद मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य लोकेश मेघवाल, कोमल मेघवाल सरपंच सांगवा, शंकरलाल मेघवाल सरपंच बड़वई, तोगा राम मेघवाल, प्रदेश महासचिव एनएसयूआई भावना मेघवाल प्रदेश सचिव एनएसयूआई जोगाराम मेघवाल समेत समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता दिलीप मेघवाल, भुपेन्द्र मेघवाल, नीरज मेघवाल, शैलेन्द्र मेघवाल, मुरली मेघवाल, प्रवीण मेघवाल थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal