जलाल शाह बाबा का दो दिवसीय उर्स शुरू
चमनपुरा लोहा बाजार स्थित सरकार जलाल शाह बाबा का दो दिवसीय उर्स में उत्तराखण्ड के कलीयर शरीफ के पीरान कलीयर शमीम साबरी ने कहा कि हर मुस्लिम का यह धर्म होता है कि वह अपने पैगम्बर मोहम्मद साहब के अमन,चैन एवं शान्ति के पैगाम को दुनिया भर में फैलायें और यहीं पैगाम हर सूफी संत देते आये है। सूफी संतो की दरगाह पर किसी प्रकार को कोई भेदभाव नहीं होता है।
चमनपुरा लोहा बाजार स्थित सरकार जलाल शाह बाबा का दो दिवसीय उर्स में उत्तराखण्ड के कलीयर शरीफ के पीरान कलीयर शमीम साबरी ने कहा कि हर मुस्लिम का यह धर्म होता है कि वह अपने पैगम्बर मोहम्मद साहब के अमन,चैन एवं शान्ति के पैगाम को दुनिया भर में फैलायें और यहीं पैगाम हर सूफी संत देते आये है। सूफी संतो की दरगाह पर किसी प्रकार को कोई भेदभाव नहीं होता है।
उन्होेंने कहा कि सूफी-संतों का भी यहीं कहना था कि इस तरह के भाईचारे के माहौल से हर देशवासी तरक्की करता है और उसी तरक्की से देश जुड़ा होता है। इस अवसर पर उन्होेंने कहा कि वे पैगम्बर मोहम्मद साहब का यही पैगाम ले कर सफमी संतो की मरकस रहे उततराखण्ड से तशरीफ ले कर आये है। उन्होेंने तमाम देश वासियों को आपसी भाईचारे का माहौल बनायें रखनें एवं खुशहाली से रहने से संदेश दिया। इस अवसर पर जोधपुर से उस्ताद दारूल उलूम इस्हाकिया मोहम्मद इदरीस रज़ा खां ने भी अपनी तकरीरें पेश की।
कार्यक्रम की शुरूआत जामा मस्जिद के इमाम माजिद हुसैन ने कुरान शरीफ की तिलावत पेश की। कार्यक्रम में उदयपुर के मुकामी उलेमा ए किराम ने मंच की शेाभा बढ़ायी। इससे पूर्व नात ख्वां हाजी चाँद मोहम्म्द रंगरेज, आसिफ एवं अब्दुल हाफीज ने नातिया कलाम पेश किए। तकरीरें रात्रि को 3 बजे तक चली। इस अवसर पर इन्तजामिया कमेटी के सदर मुजीबुद्दीन खान अज्जू भाई ने बताया कि उर्स के प्रथम दिन आज दोपहर मे बाद नमाज जौहर हजरत जलाल शाह सरकार की परचम कुशवाई की रस्म अदा की गई। जिसमें सैकड़ों जायरीन एवं कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे। समारोह में सदर मुजीबुद्दीन खान उर्फ अज्जू भाई, सचिव नसीर खां, नायब सदर इस्माईल, नायब सेकेट्री अब्दुल शकील, फिरोज खान, इदरीस खान, इकरामुद्दीन, हाजी सलीम साबरी, आबिद अली, अल्ताफ, अब्दुल जमील खां सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
अज्जू भाई ने बताया कि शुक्रवार को बाद नमाजे जुम्मे कुल की रस्म अदा की जाएगी। बाद नमाजे अस्र कुल की फातेहा होगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal