जलाल शाह बाबा का दो दिवसीय उर्स कल से
जलाल शाह बाबा कमेटी की ओर से लौह बाजार स्थित जलाल शाह बाबा का दो दिवसीय उर्स 14 व 15 अप्रेल को आयोजित किया जाएगा।
जलाल शाह बाबा कमेटी की ओर से लौह बाजार स्थित जलाल शाह बाबा का दो दिवसीय उर्स 14 व 15 अप्रेल को आयोजित किया जाएगा।
जलाल शाह बाबा कमेटी के सदर अज्जु भाई मुजीबु़द्दीन खान ने बताया कि 14 अप्रेल को दोपहर 2 बजे परचम कुशाई (झण्डा)की रस्म अदा की जाएगी और रात्रि 9 बजे से उर्स के कार्यक्रमों का आगाज होगा जो रात्रि 3 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 15 अप्रेल दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक कुल की फातेहा कार्यक्रम आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के बंदायू जिले के जलील आलीमे नबील हजरत अल्लामा व मौलाना मुफ्ती फुरकान आलम मिसवाह नूरानी बयान पेश करेंगे। इसके अलावा बंदायू जिले के ही शायरे इस्लाम कमाल मियंा कादरी सहसवानी, नाअत खंा हाजी चंाद मोहम्मद, मोहम्मद हाफीज़ कादरी व अब्दुल रऊफ कांजी व साथी नाते कलाम पेश करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal