जलाल शाह बाबा के उर्स में उमड़े अकीदतमंद
चमनपुरा लौह बाजार स्थित सैय्यद जलाल शाह बाबा की दो दिवसीय उर्स आज फातिहा की रस्म के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें समाज के सैकड़ों अकीदतमद उमड़ पड़े।
चमनपुरा लौह बाजार स्थित सैय्यद जलाल शाह बाबा की दो दिवसीय उर्स आज फातिहा की रस्म के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें समाज के सैकड़ों अकीदतमद उमड़ पड़े।
कमेटी के सदर अज्जू भाई मुजीबुद्दीन खान ने बताया कि दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ हुए कुल की महफिल का आगाज हुआ। जिसमें शिरनी तबरूक वितरीत किया गया। अनेक अकीदतमंदो ने दरगाह में चादर, फुल एंव ईत्र पेश किये। फातिहा की रस्म में नाम ख्ंाा चंाद मोहम्मद, मोहम्मद हफीज व अब्दुल रऊफ ने नात व मन खबत पेश किये। सलातो सलाम पेश किया गया।
अंत में जामा मस्जिद के इमाम जमीरूल हसन नूरी ने उर्स के मौके पर देश में अमन ओ चैन, भाईचारे कायम रहने की दुआ करायी। इस अवसर पर कमेटी के सदर अज्जू भाई मुजीबुद्दीन खान, नायाब सदर ईस्माईल, मोहम्मद नसीर खां, नायाब सचिव अब्ुदल शकील खां, हनीफ मंसूरी, अब्दुल जमील, इदरीस खां सहित कमेटी के अनेक सदस्य मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal