जनार्दनराय नागर संस्कृति रत्न अवार्ड समारोह


जनार्दनराय नागर संस्कृति रत्न अवार्ड समारोह

राजस्थान विद्यापीठ के संस्थापक पं. जनार्दनराय नागर की स्मृति को चिरस्मृति बनाये रखने के उद्देश्य से आगामी 8 सितम्बर को तृतीय ‘‘जनार्दनराय नागर संस्कृति रत्न अवार्ड’’ दिल्ली विधान सभा के पूर्व स्पीकर एवं पुरातत्व विज्ञान के ज्ञाता डॉ. योगानन्द शास्त्री को दिया जायेगा

 

जनार्दनराय नागर संस्कृति रत्न अवार्ड समारोह

राजस्थान विद्यापीठ के संस्थापक पं. जनार्दनराय नागर की  स्मृति को चिरस्मृति बनाये रखने के उद्देश्य से आगामी 8 सितम्बर को तृतीय ‘‘जनार्दनराय नागर संस्कृति रत्न अवार्ड’’ दिल्ली विधान सभा के पूर्व स्पीकर एवं पुरातत्व विज्ञान के ज्ञाता डॉ. योगानन्द शास्त्री को दिया जायेगा।

कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि समारोह के  मुख्य अतिथि भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद् (आईसीसीआर) के अध्यक्ष प्रो. लोकेश चन्द्र होंगे। विशिष्ठ अतिथि प्रख्यात इतिहासविद् तथा राष्ट्रीय संग्राहलय नई दिल्ली की प्रो. निर्मला शर्मा तथा सांसद अर्जुन लाल मीणा होंगे।

प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि पुरस्कार के तहत शास्त्री को एक लाख रूपये नकद व प्रशस्ति प्रदान किया जायेगा। विश्वविद्यालय की ओर से संस्कृति व सभ्यता को अक्षुण बनाने  में योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। इससे पहले प्रथम पुरस्कार जोधपुर के महाराजा गजसिंह को व द्वितिय पुरस्कार राजस्थान पत्रिका के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी को देकर नवाजा जा चुका है। समारोह में ‘‘विश्व शांति में बोध धर्म की भूमिका’’ विषयक पर व्याख्यान भी होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags