जेईई मेन्स में शब्दांक उदयपुर जिले में प्रथम

जेईई मेन्स में शब्दांक उदयपुर जिले में प्रथम

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित जेईई मेन्स  प्रवेश परीक्षा में उदयपुर के शब्दांक भानावत ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शब्दांक ने 254 अंक प्राप्त करते हुए 1367 ऑल इंडिया रेंक प्राप्त की। दूसरे स्थान पर जिशान शेख रहे जिन्होंने 252 अंक प्राप्त करते हुए 1443वीं रेंक हासिल की। तीसरे स्थान पर निमिष नाहर को 250 अंकों के साथ 1533वीं रेंक पर रहे।

 
जेईई मेन्स में शब्दांक उदयपुर जिले में प्रथम

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित जेईई मेन्स  प्रवेश परीक्षा में उदयपुर के शब्दांक भानावत ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शब्दांक ने 254 अंक प्राप्त करते हुए 1367 ऑल इंडिया रेंक प्राप्त की। दूसरे स्थान पर जिशान शेख रहे जिन्होंने 252 अंक प्राप्त करते हुए 1443वीं रेंक हासिल की। तीसरे स्थान पर निमिष नाहर को 250 अंकों के साथ 1533वीं रेंक पर रहे।

इस परीक्षा में अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 74 प्रतिशत, ओबीसी-एनसएल की 45 प्रतिशत, एससी की 29 प्रतिशत जबकि एसटी वर्ग की कटऑफ 24 प्रतिशत रही। जेईई एडवांस परीक्षा 20 मई को होगी।

गौरतलब है जेईई मेन्स परीक्षा को विजयवाड़ा के भोगी सूरज कृष्णा ने टॉप किया है। दूसरी रैंक आंध्रप्रदेश के केवीआर हेमंत कुमार की रही। उदयपुर जिले के टॉपर शब्दांक एमडीएस में नियमित विद्यार्थी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal