जश्ने गरीब नवाज व पैगामे आला हजरत आज


जश्ने गरीब नवाज व पैगामे आला हजरत आज

पहली बार उदयपुर आने पर होगा सैयद ओवैस मुस्तफा वास्ती का भव्य स्वागत

 
Jashn E garib Nawaz

उदयपुर 7 फरवरी 2023 । शहर के सवीना स्थित बड़ी मस्जिद रोड बरकत कॉलोनी मुर्शीद नगर पर बुधवार रात्रि बाद नमाज ईशा जश्ने गरीब नवाज व पैगामे आला हजरत मनाया जाएगा।  

जश्न के मुख्य वक्ता विश्व प्रसिद्ध दरगाह बड़ी सरकार बिलग्राम शरीफ उत्तर प्रदेश के सज्जादा नशीन सैयद ओवैस मुस्तफा वास्ती होंगे। जिनका पहली बार उदयपुर आने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। 

जश्न की सदारत खलीफाए ताजुश्शरिया मुफ्ती शाकिरुल कादरी फैजी करेंगे। जश्न का संचालन अदनान रजा ओवैसी लखनऊ करेंगे। इस अवसर पर मुफ्ती अली हुसैन रिजवी, खलीफाए हुजूर कायदे मिल्लत मौलाना मुसन्ना रिजवी जहांगीरी, अल्हाज कारी फिरोज आलम, नातिया कलाम के लिए उस्मान हारुनी कादरी, अजहर रजा जिलान, शादाब रजवी, सैयद मुजीब मियां, गुलाम मोइनुद्दीन रजवी मौजूद रहेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal