जश्ने मीलादुन्नबी 4 जनवरी को


जश्ने मीलादुन्नबी 4 जनवरी को

अन्जुमन तालीमलु इस्लाम के सेक्रेटरी माहे म्मद रिज़वान खान ने बताया है कि आज मगलवार को चान्द दिखाई दने के के साथ ही अन्जुमन बिल्डिगं पर झण्डे की रस्म अदा कीे गई।

 

अन्जुमन तालीमलु इस्लाम के सेक्रेटरी माहे म्मद रिज़वान खान ने बताया है कि आज मगलवार को चान्द दिखाई दने के के साथ ही अन्जुमन बिल्डिगं पर झण्डे की रस्म अदा कीे गई।

इस मौके पर सभी मुस्लिम मुहल्लों के मोतबिर एवं अन्जुमन मेम्बर, औलमा, किराम ने झण्डा चढ़ाने के बाद सलातो सलाम पढक़र कौम व देश में अमन चैन की दुआएं मांगी। मिठाई बाटं कर गले मिलकर मुबारकबाद दी।

इस मौके पर सदर माहेम्मद खलील, नायबसदर मनुव्वर अशरफ, र्जाइेन्ट सेक्रेटरी वकार अहमद शैख,काबिना मेम्बर हाजी जगंदाद खान, ज्हीरूददीन सक्का नज़र मोहम्मद अकीलुददीन, मुस्तफा, डा नूर अहमद, जाकिर घाटी वाला फिराजे मेवाफरोश, रियाज राही, मौलाना जुलकरनैन, मौलाना शरफददीन, मौलाना आस मोहम्मद मोलाना मुतीउर्रहमान आदि समाजजन मौजूद थे।

सदर माहे म्मद खलील ने बताया कि 2 व 3 जनवरी को जश्ने मीलादुन्नबी व 4 जनवरी एतवार को जुलुसे मुहम्मदी निकाला जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags