जीतो उदयपुर चैप्टर का गेट टू गेदर


जीतो उदयपुर चैप्टर का गेट टू गेदर

जीतो उदयपुर चैप्टर का गेट टू गेदर एवं महापौर अभिनन्दन कार्यक्रम में मोटिवेश्नल गुरू प्रो. पी. के. जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन का नैतृत्व बैसाखी देने वाला नहीं वरण मजबुती देने वाला चाहिये। आदर्श संगठन वही होता है जो कल्पना शील एवं सृजनशील व्यक्ति निर्माण करे।

 

जीतो उदयपुर चैप्टर का गेट टू गेदर

जीतो उदयपुर चैप्टर का गेट टू गेदर एवं महापौर अभिनन्दन कार्यक्रम में मोटिवेश्नल गुरू प्रो. पी. के. जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन का नैतृत्व बैसाखी देने वाला नहीं वरण मजबुती देने वाला चाहिये। आदर्श संगठन वही होता है जो कल्पना शील एवं सृजनशील व्यक्ति निर्माण करे।

उन्होने कहा कि दु:ख का एक कारण ही पर्याप्त है खुश रहने के लिए एक हजार कारण हो सकते है। पैसा कमाने वाला नहीं पैसा बनाने वाला व्यक्ति ही समाज एवं राष्ट्र को उत्कर्षष्टाता प्रदान कर सकता है। व्यक्ति को अपने भीतर के दरवाजे को खोलने का प्रयास करना चाहिए। सीखने की कोई सीमा तथा कोई आयु नहीं होती हर क्षण कुछ न कुछ सीखा जा सकता है। व्यक्ति अपनी भूमिका को कितनी शिद्धत से निर्वहन करता है यह महत्वपूर्ण है, किस जगह सीढीयां बनानी चाहिए इसके लिए दीवार का चयन महत्वपूर्ण है।

जीवन की तरक्की के लिए गलत सीढीयों का चयन पश्चाताप का कारण होता है। व्यक्ति को विचारों की संकिणता से उपर उठना होगा ताकि अपने स्वयं, समाज एवं राष्ट्र की उन्नत्ति में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर उदयपुर नगर निगम के महापौर श्री चन्द्रसिंह कोठारी का माला, शॉल, उपरणा,श्रीफल एवं मेवाडी पगडी तथा जीतो अेपेक्स मुम्बई से प्राप्त प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

गेट टू गेदर आयोजन के संयोजक अर्जून खोखावत ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती विजय लक्ष्मी गलुण्डिया के मंगलाचरण से तथा उदयपुर चैप्टर के चयरमैन शांतिलाल मारू के शब्दों द्वारा स्वागत से हुआ। आभार चैप्टर मुख्य सचिव राजकुमार फत्तावत द्वारा तथा संचालन सचिव महेन्द्र तलेसरा द्वारा किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags