डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी और नकदी की चोरी का 24 घंटे में खुलासा
उदयपुर शहर में शनिवार को बापू बाज़ार स्थित ज्वेलरी की दूकान से 1.5 करोड़ रुपए की चोरी का पर्दाफाश उदयपुर पुलिस ने 24 घंटे से कम समय में कर दिया। चोरी की घटना को दुकान के नौकर दिल्ली निवासी देवेंद्र ने ही अंजाम दिया था। आरोपी देवेन्द्र नई दिल्ली का रहने वाला है। पिछले करीब 9 माह से इसी दुकान पर काम कर रहा है। आरोपी देवेन्द्र पिता श्यामलाल से 8.40 लाख रूपये नगद व करीब 50 लाख रूपये डायमण्ड ज्वेलरी व करीब 1.75 कि.ग्रा. की सोने की ज्वेलरी बरामद की गई है।
उदयपुर शहर में शनिवार को बापू बाज़ार स्थित ज्वेलरी की दूकान से 1.5 करोड़ रुपए की चोरी का पर्दाफाश उदयपुर पुलिस ने 24 घंटे से कम समय में कर दिया। चोरी की घटना को दुकान के नौकर दिल्ली निवासी देवेंद्र ने ही अंजाम दिया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार को मनीष जैन पिता श्रीपाल धर्मावत निवासी सर्वऋतु विलास ने सूरजपोल थाने में अपनी दूकान मेरी गोल्ड, डायमंड्स एन्ड सिल्वर ज्वेलरी की बापू बाजार विष्णु प्लाजा के पास मेवाड़ जेम आर्ट में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। दूकान मालिक के अनुसार शनिवार सुबह करीब 9.10 बजे इस दुकान में गार्ड की नौकरी करने वाले मुनिन्द्र सिंह ने बताया कि दुकान का ताला लगा हुआ नही है। उसके बाद वह दुकान पर आया व देखा तो दुकान के पीछे वाले गेट का ताला खुला हुआ था। प्रथम तल पर अन्दर जाने वाली शटर आधी खुली थी एवं मैन गेट का लोक खुला हुआ था।
करीब 1.5 करोड़ की नकबजनी पर जिला पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल द्वारा तुरंत एक टीम का गठन किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हर्ष रत्नु व भगवत सिंह हिंगड पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के निर्देशन में आदर्श कुमार थानाधिकारी थाना सूरजपोल, दरियाब सिंह, किशोर सिंह, हैड कांस्टेबल शरीफ खान, ओमप्रकाश की टीम गठित कर तलाशी अभियान चलाया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व व आदर्शकुमार थानाधिकारी थाना सूरजपोल द्वारा’ घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तो पाया कि घटना स्थल पर अधिकांशत लोकर व ड्रोअरो के ताले टूटे हुये नही होकर चाबी से खोलना पाया गया जिससे शंका हुई। दुकान पर काम करने वाले करीब एक दर्जन कर्मचारियों से गहनता से पूछताछ की गई । कड़ी पूछताछ में दिल्ली निवासी देवेन्द्र ने घटना को अन्जाम देना स्वीकार किया।
पूछताछ पर देवेन्द्र ने बताया कि तीन दिन पहले दुकान के ताले की एक चाबी चुराई थी परन्तु बाद में दुकान के मालिक मनीष धर्मावत द्वारा ताला चैन्ज कर दिया गया व दूसरा ताला लगाया गया था। उस समय ताले की तीन चाबीयों थी जिसमें से देवन्द्र ने एक चाबी चोरी छिपे प्राप्त कर रात्रि को दुकान बन्द करते समय दूसरे फलोर पर काउन्टर की पीछे छुप गया व रात्रि को 9 बजे से 10.30 बजे के बीच चोरी की वारदात को अन्जाम देकर सारा सामान बेग में भर कर घर चला गया। व दुकान के बाकी तालों की चाबीयों दुकान के अन्दर ही होने से दुकान के अन्दर से प्राप्त कर ताले खोल लिये।
आरोपी देवेन्द्र नई दिल्ली का रहने वाला है। पिछले करीब 9 माह से इसी दुकान पर काम कर रहा है। आरोपी देवेन्द्र पिता श्यामलाल से 8.40 लाख रूपये नगद व करीब 50 लाख रूपये डायमण्ड ज्वेलरी व करीब 1.75 कि.ग्रा. की सोने की ज्वेलरी बरामद की गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal