हाइवे पर करोड़ो की ज्वेलरी लूट का खुलासा, 4 गिरफ्तार


हाइवे पर करोड़ो की ज्वेलरी लूट का खुलासा, 4 गिरफ्तार

उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे न. 8 पर स्थित टीडी के निकट हुई डेढ़ करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषण की लूट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों भेकड़ा, कुराबड़ निवासी हीरा पुत्र नाथू गुर्जर, खेमली निवासी राजू पुत्र कन्नीराम खटीक, रामज कुराबड़ निवासी लालू पुत्र भंवरू रावत व छोटी खेड़ी मावली निवासी पूरण पुत्र गोरधन गुर्जर को 230 किलो चांदी बरामद के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में 7 अन्य आरोपी फरार बताये जाते है।

 
हाइवे पर करोड़ो की ज्वेलरी लूट का खुलासा, 4 गिरफ्तार

उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे न. 8 पर स्थित टीडी के निकट हुई डेढ़ करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषण की लूट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों भेकड़ा, कुराबड़ निवासी हीरा पुत्र नाथू गुर्जर, खेमली निवासी राजू पुत्र कन्नीराम खटीक, रामज कुराबड़ निवासी लालू पुत्र भंवरू रावत व छोटी खेड़ी मावली निवासी पूरण पुत्र गोरधन गुर्जर को 230 किलो चांदी बरामद के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में 7 अन्य आरोपी फरार बताये जाते है।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल एक आरोपी जो कि सोने-चांदी के व्यवसाय से ही संबंध रखता था इस कारण उसे राजकोट से आगरा माल ले जाने वाले व्यापारियों की पूरी तरह जानकारी थी। उसने गुजरात के ही अपने साथी के साथ मिलकर पूरी जानकारी व रैकी के बाद अन्य आरोपियों ने साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि वारदात के बाद टोलनाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक i-20 कार पडूणा टोल नाका से क्रॉस हुई लेकिन खेरवाड़ा टोल नाका से क्रॉस नहीं हुई। यही कार वापसी में सोना-चांदी लेकर आ रहे व्यापारियों के पीछे देखी गई और वापस पडूणा टोलनाका क्रॉस हुई। पुलिस ने इसी कार की पहचान करते हुए मालिक तक पहुंची और आरोपियों को धरदबोचा।

उल्लेखनीय है की गत 22 जून की रात को स्कॉर्पियो सवार सात-आठ लुटेरे हसनपुरा लोहामंडी उत्तरप्रदेश निवासी सोमदत्त उर्फ श्यामू पुत्र भरोसी लाल कुशवाह, उसके पुत्र योगेश व साढू राकेश वर्मा पर मिर्च पाउडर डालकर पिस्तौल की नोक पे कार समेत 470 किलो ग्राम चांदी व करीब डेढ़ किलो ग्राम सोना की लूट हुई थी।

Source Input: Rajasthan Patrika

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags