घंटाघर में ज्वेलरी शॉप लूट का खुलासा, पांच गिरफ्तार
उदयपुर 12 जुलाई 2019, शहर ने रविवार को घंटाघर क्षेत्र के मोती चोहट्टा में दिन दहाड़े मिलन ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर लाखो रूपये की ज़ेवर चोरी का खुलासा करते हुए घंटाघर थाना पुलिस ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच बदमाशों को धर दबोचा है।
उदयपुर 12 जुलाई 2019, शहर ने रविवार को घंटाघर क्षेत्र के मोती चोहट्टा में दिन दहाड़े मिलन ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर लाखो रूपये की ज़ेवर चोरी का खुलासा करते हुए घंटाघर थाना पुलिस ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच बदमाशों को धर दबोचा है।
जिला पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरुप मेवाड़ा के पर्यवेक्षण में एवं वृत्ताधिकारी वृत नगर पश्चिम महेंद्र पारीक के नेतृत्व में घंटाघर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह विश्नोई, एएसआई घनश्याम लाल चौबीसा, कांस्टेबल राजपाल सिंह, प्रदीप सिंह और साइबर सेल के हेड कांस्टेबल चंद्रभान सिंह, गजराज सिंह, कांस्टेबल लोकेश रायकवाल एवं स्पेशल टीम के कांस्टेबल योगेश और प्रहलाद की टीम ने मामले का खुलासा किया।
उल्लेखनीय है की रविवार को शहर के घंटाघर क्षेत्र में सर्राफा बाजार और मोती चोहट्टा में मिलन ज्वेलर्स की दुकान से से दिन दहाड़े चोरो ने लाखो रूपये के जेवरात पर हाथ साफ़ किया था। तब से पुलिस चोरो की तलाश में सक्रीय हो गई थी। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। एक फुटेज में संदिग्ध युवक का चेहरा सामने आया जिसकी पहचान सोहन सिंह के रूप में की गई।
उपरोक्त टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर नामजद मुल्जिम सोहन सिंह पिता राजू सिंह निवासी कोठी की भागल, केलवाड़ा जिला राजसमंद की गिरफ्तारी के प्रयास किये। इसी दौरान टीम को बदमाशों के सूरत शहर में होने की जानकारी मिलने पर टीम सूरत पहुंची टीम ने सूरत से घटना में लिप्त किशन सिंह पिता देवी सिंह निवासी चदाणा की भागल केलवाड़ा जिला राजसमंद, हज़ारी भील पिता हीराराम निवासी गामड़ी केलवाड़ा जिला राजसमंद को गिरफ्तार किया। इस बीच सोहन सिंह सूरत से राजसमंद रवाना हुआ लेकिन बड़गांव में पकड़ा गया।
चोरी के घटना के बाद बदमाशों को पनाह देने और चोरी के माल को अपने पास रखने के आरोप में शंकर सिंह पिता कना सिंह निवासी बीड़ा की भागल केलवाड़ा जिला राजसमंद और हज़ारी सिंह उर्फ़ हिम्मत सिंह पिता नवल सिंह निवासी कड़िया केलवाड़ा जिला राजसमंद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
घंटाघर पुलिस थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह विश्नोई ने बताया की पकडे गए सभी आरोपियों को पुलिस टीम घंटाघर थाने ले आई है जहाँ मुल्ज़िमों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस अभियुक्तों से माल बरामदगी के भी प्रयास कर रही है।
THEFT | Gold and Silver ornaments worth Rs 24 Lakh looted from Jewelers Shop near Clock Tower
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal