रावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल झामरकोटड़ा टीम ने जीता


रावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल झामरकोटड़ा टीम ने जीता

किसान नौजवान समिति मेवाड़ के तत्वावधान में जय झामेश्वर क्लब, झामरकोटड़ा की मेजबानी में रावत समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज झामरकोटड़ा एवं रामाखेड़ा के बीच विद्या भवन प्रांगण, झामरकोटड़ा में संपन्न हुआ, जिसमें झामरकोटड़ा टीम विजयी रही। किनौस क्लब के संस्थापक तेजराम रावत ने बताया कि 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम […]

 
रावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल झामरकोटड़ा टीम ने जीता किसान नौजवान समिति मेवाड़ के तत्वावधान में जय झामेश्वर क्लब, झामरकोटड़ा की मेजबानी में रावत समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज झामरकोटड़ा एवं रामाखेड़ा के बीच विद्या भवन प्रांगण, झामरकोटड़ा में संपन्न हुआ, जिसमें झामरकोटड़ा टीम विजयी रही। किनौस क्लब के संस्थापक तेजराम रावत ने बताया कि 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन झामरकोटड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 117 रन का लक्ष्य दिया जबकि रामाखेड़ा टीम की पारी 17.5 ओवर में 101 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ द सीरीज वीरेन्द्र तथा मैन ऑफ द मैच नाथुलाल रावत रहे। किनौस क्लब के प्यारेलाल समेता, नाना रावत झामरकोटड़ा, लोगर झामरकोटड़ा, सोमेष्वर उमरड़ा, हरभजन साठपुर, प्रताप रावत कापडि़यों का खेड़ा, मदन खेरोदा, किसान नौजवान समिति वल्लभनगर के मंत्री कैलाश रावत, जय झामेष्वर क्लब के लालूराम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तथा खिलाडि़यों को पारितोषित वितरित किए। बंशी महाराज उमरड़ा ने खिलाडि़यों को आशीष दिया। कैलाश रावत ने कहा कि किनौस क्लब संभाग में खेल के प्रति ग्रामीण युवाओं में जागरूकता बढ़ा रहा है और युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। नानाजी ने कहा कि समाज में खेल के प्रति युवाओं का आगे आना बहुत बड़ी बात है। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के लिए मेवाड़ चोखला की 26 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। यह प्रतियोगिता किनौस क्लब एवं जय झामेश्वर क्लब, झामरकोटड़ा द्वारा प्रायोजित की गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags