झनकार-2012' की गूंज 13 दिसम्बर से


झनकार-2012' की गूंज 13 दिसम्बर से

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविधालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविध्यालय का वार्षिक समारोह 'झनकार -2012' की तैय्यारियां शुरू हो चुकी है, छात्रसंघ द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए छात्रसंघ कार्यालय में विद्यार्थियो के नामांकन शुरू हो चुके है।

 
झनकार-2012' की गूंज 13 दिसम्बर से

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविधालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविध्यालय का वार्षिक समारोह ‘झनकार -2012’ की तैय्यारियां शुरू हो चुकी है, छात्रसंघ द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए छात्रसंघ कार्यालय में विद्यार्थियो के नामांकन शुरू हो चुके है।

झनकार-2012' की गूंज 13 दिसम्बर से

छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश भोई ने बताया कि कार्यक्रम 13 से 15 दिसम्बर तक चलेगा जिसके लिए अलग-अलग टीमे बनाई गई है, इस बार कार्यक्रम में 13 दिसम्बर को रंगोली, मेहँदी, क्विज, वाद-विवाद, कोलाज, आशु भाषण , कविता पाठ और 14 को गायन, नृत्य व मिमिक्री प्रतियोगिता का आयोजन होगा, भोई ने बताया अंतिम दिन मिस-मिस्टर झंकार चुने जायेंगे, दिनेश भोई ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथियों में जानी-मानी राजनैतिक हस्तियों के आने की भी आशंका है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags