लोक एंव पाश्चात्य गीतों पर झूमी पनिहारिन
गुरुनानक गर्ल्स पी.जी कॉलेज में चल रहे पांच दिवसीय वार्षिक पनिहारिन-2012 का आज चौथा दिन भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। पनिहारिन में आज लोक एकल गान व नृत्य तथा पाश्चात्य समूह नृत्य व युगल नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ जिसमें सभी छात्राओं ने नृत्य प्रतियोगिता पर जमकर लुफ्त उठाया।
गुरुनानक गर्ल्स पी.जी कॉलेज में चल रहे पांच दिवसीय वार्षिक पनिहारिन-2012 का आज चौथा दिन भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। पनिहारिन में आज लोक एकल गान व नृत्य तथा पाश्चात्य समूह नृत्य व युगल नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ जिसमें सभी छात्राओं ने नृत्य प्रतियोगिता पर जमकर लुफ्त उठाया।
महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अथिति संस्थान सचिव अमर सिंह पाहवा, निदेशक प्रोफेसर जी.एम मेहता, प्रचार्य डॉ.अनुराधा शर्मा ने गतिविधियों का विचरण किया। कार्यक्रम का आरम्भ एकल लोक नृत्य नाचे गोरी मन रसिया गीत पर बालिका ने शानदार प्रस्तुती दी।
कालबेलिया नृत्य से लेकर राजस्थान के हर गीत पर छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शको को जुमने पर मजबूर कर दिया और साथ ही इंडियन, हिपहॉप और सालसा का क्रेज भी मंच पर दिखता रहा। कार्यक्रम में कई छात्राओं ने साजिक मुदों और कन्या भ्रूण हत्या के विषय पर नृत्य प्रस्तुत कर संदेश दिया।
इस अवसर पर संस्थान सचिव अमर सिंह पाहवा ने मोलिक कला को विकसित पारम्परिक सांस्कृति को जीवंत रखने पर बल दिया। डॉ.अनुराधा शर्मा ने परिणाम बताए जिसमें एकल लोक नृत्य में चंद्रकला सुथार, दिव्या राव, चंचल स्वर्णकार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही, पाश्चात्य समूह नृत्य में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर एवरग्रीन ग्रुप, एंजेल ग्रुप, यतिका ग्रुप रही, युगल नृत्य में ट्विंकल व मोनिका, मंजू नागदा व मंजू तेली तथा वसुंधरा राठौर व भाविका लक्ष्यकार प्रथम, द्वितीय एवमं तृतीय स्थान पर रहीं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal