जनजाति युवक-युवतियों को उपलब्ध कराये गये रोजगार

जनजाति युवक-युवतियों को उपलब्ध कराये गये रोजगार
 

रोजगार मेले का आयोजन
 
जनजाति युवक-युवतियों को उपलब्ध कराये गये रोजगार
रोजगार मेले में लगभग 50 कम्पनीयों क्रमशः नितिन स्पिनर्स, सिक्योर मीटर, एल एण्ड टी कन्स्ट्रक्शन, पायरोटेक लिमिटेड व नवनीत मोटर्स आदि ने भाग लिया। रोजगार मेले में भाग लेने वाले 1043 अभ्यार्थियों मेें से 394 को रोजगार प्रदान किया गया एवं 338 को प्रतीक्षा सूची में चयनित किया गया।
 

उदयपुर 10 जनवरी 2020। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, राजस्थान सरकार-उदयपुर द्वारा आज मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर के विवेकानन्द ऑडिटोरियम प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें अनुसूचित क्षेत्र के जिलों तथा अन्य जिलों से कुल 1043 जनजाति युवक-युवितयों ने भाग लिया। 

रोजगार मेले में लगभग 50 कम्पनीयों क्रमशः नितिन स्पिनर्स, सिक्योर मीटर, एल एण्ड टी कन्स्ट्रक्शन, पायरोटेक लिमिटेड व नवनीत मोटर्स आदि ने भाग लिया। रोजगार मेले में भाग लेने वाले 1043 अभ्यार्थियों मेें से 394 को रोजगार प्रदान किया गया एवं 338 को प्रतीक्षा सूची में चयनित किया गया।

मेले में जनजाति युवक-युवतियों तथा कम्पनीयों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया जिसमें विशेष रूप से अजीत कुमार, लीला मीणा, छगन लाल बरोड जैसे जनजाति दिव्यांगजनों, माया गमेती पुत्री कमल गमेती जैसी जरूरतमंद महिलाओं ने विषम परिस्थितियों के बाद भी भाग लिया एवं प्रतिष्ठित कम्पनियों में साक्षात्कार देकर नियुक्ति प्राप्त की।

मेले का उद्घाटन श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार, आयुक्त, टीएडी, द्वारा द्वीप प्रज्जवलन कर किया। उद्घाटन कार्यक्रम में श्रीमती अंजली राजोरिया, अतिरिक्त आयुक्त द्वितीय रामजीवन मीणा, अतिरिक्त आयुक्त प्रथम के साथ रमेश सिंघवी, अध्यक्ष, यूसीसीआई, डाॅ. त्रिलोक शर्मा, निदेशक, वोकेडेमिक्स, अहमदाबाद, डाॅ कुंजन आचार्य, विभागध्यक्ष पत्रकारिता, मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर आदि अतिथिगण एवं वक्ता उपस्थित हुए।

मेले के दौरान विवेकानन्द ऑडिटोरियम में अमित माथुर, एचीवर कम्पनी, यशी मेनारिया, आरएसएलडीसी, ट्रनिंग पार्टनर, ओमप्रकाश मुथा, फाइनेन्शियल लिट्रेसी काउसंलर, एसबीआई, राजेन्द्र सिंघवी, सीए, प्रणय जानी, इंडस्ट्रियल से सेफ्टी एक्सपर्ट, रवीश मण्डावत सीए, ने प्रतिभागियों को साक्षात्कार की तैयारी करने एवं साक्षात्कार कैसे देवें, बाॅडी लेंग्वेज एवं कम्यूनिकेशन स्कील्स, एन्टरप्राइनोशिप, बैकिंग प्रोग्राम्स आदि पर व्याख्यान देकर उत्सावर्द्धन किया गया। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal