राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में दूसरे दिन जोधपुर व नागौर का रहा दबदबा


राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में दूसरे दिन जोधपुर व नागौर का रहा दबदबा

जिला जिम्नास्टिक्स संघ उदयपुर द्वारा राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक्स संघ के तत्वाधान में मींरा गर्ल्स काॅलेज स्थित मींरा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में चल रही तीन दिवसीय स्तरीय सब-जूनियर एवं जूनियर जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन अन्डर 10 व 12 में जोधपुर व नागौर जिले का दबदबा रहा। आयोजन सचिन राजेश पालीवाल ने बताया कि अन्डर 10 व अन्डर 12 जिम्नास्टिक प्रतियागिता में जोधपुर, नागौर का जबरदस्त दबदबा रहा। इन जिलों की बालक-बालिकाओं ने जिम्नास्टिक की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम रह कर जीत हासिल की।

 

राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में दूसरे दिन जोधपुर व नागौर का रहा दबदबाजिला जिम्नास्टिक्स संघ उदयपुर द्वारा राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक्स संघ के तत्वाधान में मींरा गर्ल्स काॅलेज स्थित मींरा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में चल रही तीन दिवसीय स्तरीय सब-जूनियर एवं जूनियर जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन अन्डर 10 व 12 में जोधपुर व नागौर जिले का दबदबा रहा। आयोजन सचिन राजेश पालीवाल ने बताया कि अन्डर 10 व अन्डर 12 जिम्नास्टिक प्रतियागिता में जोधपुर, नागौर का जबरदस्त दबदबा रहा। इन जिलों की बालक-बालिकाओं ने जिम्नास्टिक की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम रह कर जीत हासिल की।

उन्होेंने बताया कि अन्डर 12 बालक वर्ग में फ्लोर में जोधपुर के श्रवणसिंह प्रथम, जयपुर के हितेष गोस्वामी द्वितीय तथा जोधुपर के दशरथ तृतीय रहे। पोमेल होर्स प्रतियोगिता में नागौर के अशोक कुमार प्रथम, अलवर के कुलदीप शर्मा द्वितीय, अलवर के ही मनन जैन तृतीय रहे। इसी वर्ग में रोमन रिंग्स प्रतियोगिता में नागौर के प्रथम अशोक कुमार प्रथम, जयपुर के हितेष गोस्वामी द्वितीय तथा अलवर के मोर्य तृतीय रहे। वाॅल्टिंग टेबल प्रतियोगिता में जोधपुर के जसवंत सिंह प्रथम जोधपुर के श्रवण सिंह द्वितीय, अलवर के मार्य तृतीय रहे।

जिला संघ के सचिव अनुराग भटनागर ने बताया कि अन्डर 12 की पेरेलल हॅार्स प्रतियोगिता में अलवर के मनन जैन प्रथम, जयपुर के कुलदीप शर्मा द्वितीय व हितेष गोस्वामी तृतीय रहे। हाॅरिजेन्टल बार में अलवर के कृष ललवानी प्रथम, अशोक कुमार नागौर द्वितीय व अलवर के मनन जैन तृतीय, आॅल अराउन्ड चैम्पियन में नागौर के अशोक कुमार प्रथम ,अलवर के कृष ललवानी द्वितीय, व मनन जैन तृतीय रहे।

संघ के अध्यक्ष हिम्मतसिंह चौहान ने बताया कि बालिका वर्ग में अन्डर 12 में वाॅल्टिंग टेबल प्रतियोगिता में नागौर की सुरभी प्रथम, जोधपुर की प्रियंका द्वितीय व दिशा तृतीय रही। बैलेंसिंग बीम में जोधपुर की दिशा प्रथम,नागौर की सुरभी द्वितीय व परमा तृतीय, फ्लोर में जोधपुर की दिशा प्रथम, नागौर की सुरभी द्वितीय व जोधपुर की प्रियंका तृतीय, अनईवन बार्स में नागौर की परमा प्रथम, पूजा जाट द्वितीय व सुरभी तृतीय रही। इस प्रतियोगिता में तीनो विजेता खिलाड़ी नागौर के ही थे। आॅल अराउन्ड चैम्पियन में नागौर की सुरभी प्रथम, परमा द्वितीय तथा जोधपुर की दिशा तृतीय रही।

इस अवसर आयोजित पुरूस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अमर शहीद अभिनव नागौरी के पिता धर्मचन्द नागौरी, विशिष्ठ अतिथि राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक उदयपुर के सहायक महाप्रबन्धक ए. के. पारीक, समाज सेवी राजेन्द्र नलवाया ने पदक प्रदान किये।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags