जोधपुर ने जीती स्टेट पेरा चैंपियनशिप


जोधपुर ने जीती स्टेट पेरा चैंपियनशिप

आठवी राज्य स्तरीय पैरा चैंपियनशिप के समापन समारोह में अध्यक्षता महापौर चंद्रसिंह जी कोठारी विशिष्ठ अथिति प्रशांत अग्रवाल निर्देशक नारायण सेवा संस्थान एवं विशिष्ठ अथिति श्रीमती राधा रानी (सचिव पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन राजस्थान), श्री बी.एच. बापना, पुष्पेमद्र सिंह परमार, भगवत सिंह झाला, तेजेन्द्र सिंह रोबिन उपस्थित थे।

 
जोधपुर ने जीती स्टेट पेरा चैंपियनशिप

आठवी राज्य स्तरीय पैरा चैंपियनशिप के समापन समारोह में अध्यक्षता महापौर चंद्रसिंह जी कोठारी विशिष्ठ अथिति प्रशांत अग्रवाल निर्देशक नारायण सेवा संस्थान एवं विशिष्ठ अथिति श्रीमती राधा रानी (सचिव पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन राजस्थान), श्री बी.एच. बापना, पुष्पेमद्र सिंह परमार, भगवत सिंह झाला, तेजेन्द्र सिंह रोबिन उपस्थित थे।कार्यक्रम के अध्यक्ष चंद्र सिंह कोठारी ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियो के लिए नगर परिषद की तरफ से हर संभव सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी और यह उदयपुर के लिए गौरव की बात है कि यहां इतनी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि प्रशांत अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियो को बधाई दी और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराने के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही इस कार्यक्रम को आर्थिक सत्तर पर सुदृढ़ करते हुए एक लाख रुपए देने की ग़ोशना की।

स्वागत भाषण में पीसीआई के कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार ने खिलाड़ियो को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किस प्रकार से उपलब्धि हासिल की जा सकति है, ऐसी दुर्लभ जानकारिया दी। धन्यवाद ज्ञापन में कार्यक्रम सचिव भरत कुमावत ने अतिथियों को धन्यवाद दिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए UDPS अध्य्क्ष लीना शर्मा, सचिव गोविंद सिंह राठौर, उपाध्य मुकेश माधवानी संयुक्त सचिव अम्बा तेली, लक्ष्मी लाल डांगी एवं पूरी कार्यकारणी का आभार व्यक्त किया। इस पूरी प्रतियोगिता में लगभग 450 मेडल्स प्रदान किए गए । मंच संचालन माला एवं राजश्री राठौर ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags