स्वच्छ भारत अभियान में ‘एक्शन उदयपुर कार्यक्रम’ से जुडें
जिलाधीश आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि सम्पूर्ण भारत में चलाए जा रहे गाँधी जयन्ती के अवसर पर सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान सप्ताह के अन्तर्गत दिनांक 25 सितम्बर 2014 से 2 अक्टूबर 2014 तक विभिन्न संस्थाओं, विभागों द्वारा किये जा रहे सफाई अभियान के पूर्व-पश्चात तथा कार्य करते हुए फोटो को myactionudaipur@gmail.com पर भेजे जाएं जिससे अन्य लोग […]
जिलाधीश आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि सम्पूर्ण भारत में चलाए जा रहे गाँधी जयन्ती के अवसर पर सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान सप्ताह के अन्तर्गत दिनांक 25 सितम्बर 2014 से 2 अक्टूबर 2014 तक विभिन्न संस्थाओं, विभागों द्वारा किये जा रहे सफाई अभियान के पूर्व-पश्चात तथा कार्य करते हुए फोटो को myactionudaipur@gmail.com पर भेजे जाएं जिससे अन्य लोग भी उनके कार्यो से प्रेरणा लेते हुए अधिक से अधिक सफाई अभियान के भागीदार बनकर देश एवं उदयपुर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनााने में अपना योगदान दे सके।
जिला प्रशासन द्वारा ”एक्शन उदयपुर कार्यक्रम” के तहत शहर के किसी भी सार्वजनिक स्थल का नवीनीकरणकार्य प्रशासनिक अनुमति एवं सहायता से किये जा रहे है।
इस हेतु जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मुख्य आयोजना अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम के संदर्भ में किसी भी सार्वजनिक स्थल के सौंदर्यकरण हेतु आमजन द्वारा myactionudaipur@gmail.com पर संबंधित वांछित कार्य की जानकारी एवं आवश्यक सामग्री की सूची तथा मोबाईल नम्बर प्रेषित किये जा सकते है, उक्त जानकारी के आधार पर प्रशासन द्वारा संबंधित व्यक्ति-समूह से संपर्क किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal