संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (लेफट आवर कैडेट) प्रारंभ


संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (लेफट आवर कैडेट) प्रारंभ

1 राज नेवल युनिट एनसीसी, उदयपुर के तत्तवावधान में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (लेफट आवर कैडेट) 2013, दिनांक 30 जनवरी से आरएसी बटालियन देबारी, के परिसर में प्रारम्भ हुआ।

 
संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (लेफट आवर कैडेट) प्रारंभ

1 राज नेवल युनिट एनसीसी, उदयपुर के तत्तवावधान में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (लेफट आवर कैडेट) 2013, दिनांक 30 जनवरी से आरएसी बटालियन देबारी, के परिसर में प्रारम्भ हुआ।

कैम्प कमाण्डेन्ट कमाण्डर के के मेहता ने बताया कि शिविर में पिछले वर्ष कैम्प करने से वंचित रहे लगभग 425 कैडेट भाग ले रहे हैं। लेफट आवर कैम्प होने से इस शिविर में एनसीसी की तीनो विंग यथा आर्मी, नेवल एवं एयरविंग के कैम्प करने से वंचित रहे कैडेट भाग ले रहे हैं।

इस शिविर में उपस्थित पी आर्इ स्टाफ एवं एनसीसी अधिकारी कैडेटों को सामुदायिक सेवा, निशानेबाजी, नेवीगेशन, परेड डि्रल, आत्मरक्षा, स्वास्थय शिक्षा, प्राथमिक उपचार आदि का प्रशिक्षण देंगे ।

संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (लेफट आवर कैडेट) प्रारंभ

गुरूवार को उदयपुर ग्रुप के ग्रुप कमाण्डर कर्नल आर्इ एस सहदेवा (वीएसएम) द्वारा कैम्प का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर कर्नल सहदेवा ने कैडेटस को सम्बोधित करते हुए कहा कि एकता व अनुशासन जो एनसीसी की आत्मा है वह वर्तमान में देश के लिये अति आवश्यक है।

कमाण्डर मेहता ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले कैडेटों में सहनशक्ति, कर्तव्यनिष्ठा, देशभक्ति व स्वाभिमान की भावना कूट-कूट कर भरी जाती है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags