लैपटॉप के लिये पत्रकारों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप रविवार को जिला परिषद एवं कलेक्ट्रेट परिसर में 50-50 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का लोकार्पण उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने किया। उन्होंने समारोह में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार अधिस्वीकृत पत्रकारों को लैपटॉप भी वितरित किये।
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप रविवार को जिला परिषद एवं कलेक्ट्रेट परिसर में 50-50 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का लोकार्पण उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने किया। उन्होंने समारोह में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार अधिस्वीकृत पत्रकारों को लैपटॉप भी वितरित किये।
मुख्य अतिथि सांसद मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दूर-दराज से आने वाले जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों को जिला परिषद एवं कलेक्ट्रेट में आरामदायक बैठने की सुविधा उपलब्ध कराई है। उन्होंने इन सेवा केन्द्रों को बहुपयोगी बताते हुए कहा कि वे केन्द्रों में बैठकर सुविधापूर्वक कार्य कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नि:शुल्क दवा वितरण के साथ अब पशुधन के लिए भी नि:शुल्क दवा देकर एक ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने इस अवसर पर पशुधन वेटेनरी मोबाइल वाहन को हरी झण्डी दिखाकर जिले की सभी तहसीलों के लिए रवाना किया। ये वाहन तहसील मुख्यालयों पर रहेंगे।
उन्होंने अधिस्वीकृत पत्रकारों को लैपटॉप वितरित करते हुए कहा कि पत्रकार सकारात्मक सोच के साथ कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वितरित किये जा रहे इन लैपटॉप के माध्यम से वे नेक काम कर विकास के साक्षी बनें।
समारोह को संबोधित करते हुए उदयपुर ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा एवं सलूम्बर विधायक बसन्ती देवी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की है जिसका लाभ आम जन को आगे आकर उठाना होगा।
जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर ने कहा कि स्थापित सर्वसुविधायुक्त केन्द्रों से दूरदराज के आमजन को अच्छी सुविधाएं मुहैया होगी। साथ ही उन्होंने पशुधन मोबाइल वैन के लिए कहा कि आपदा एवं बडी संख्या में पशु टीकाकरण व पशु चिकित्सा के समय इनका बेहतर उपयोग हो सकेगा। समारोह में मुख्य अतिथि ने उदयपुर जिले के अधिस्वीकृत पत्रकारों को लैपटॉप वितरित किये।
प्रारंभ में अतिथियों ने जिला परिषद एवं कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित केन्द्रों का विधिवत उद्घाटन किया एवं पट्टिका का लोकार्पण किया।
समारोह में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद अतिथियों का स्वागत किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर नारायण सिंह ने केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।
लैपटॉप प्राप्त करने के पश्चात स्वतंत्र पत्रकार गोपाल वैष्णव ने अधिस्वीकृत पत्रकारों की ओर से मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। अधिशासी अभियंता अशोक शर्मा ने नवनिर्मित भवनों की तकनीकी जानकारी दी। लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का संचालन एपीआरओ पवन शर्मा ने किया।
समारोह में पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पूर्व उपजिला प्रमुख लक्ष्मीनारायण पंड्या, जिला परिषद सदस्य ख्यालीलाल सुहालका, शारदा रोत, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal