पत्रकारों ने प्लॉट आवंटन को लेकर यूआईटी में धरना दिया


पत्रकारों ने प्लॉट आवंटन को लेकर यूआईटी में धरना दिया

विगत आठ वर्षों से लंबित प्लॉट आवंटन प्रक्रिया को लेकर सोमवार को उदयपुर के पत्रकारों ने लेकसिटी प्रेस क्लब के नेतृत्व में यूआईटी परिसर में धरना दिया।
 
पत्रकारों ने प्लॉट आवंटन को लेकर यूआईटी में धरना दिया
प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजय खाब्या, रफीक एम पठान, मनु राव, वरिष्ठ पत्रकार राजेश वर्मा, राजेन्द्र हिलोरिया, ललित सोनी, प्रमोद श्रीवास्तव, अब्बास रिज्वी, कुलदीप सिंह गहलोत, भगवान प्रजापत, सुनील शर्मा, तूफान सिंह, नानालाल आचार्य, कौशल मूंदडा, प्रदीप सिंह भाटी, विनोद माली, रामसिंह, कमलेश जदोला सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

उदयपुर 17 फरवरी 2020। विगत आठ वर्षों से लंबित प्लॉट आवंटन प्रक्रिया को लेकर सोमवार को उदयपुर के पत्रकारों ने लेकसिटी प्रेस क्लब के नेतृत्व में यूआईटी परिसर में धरना दिया।

लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड ने बताया कि आज सुबह 11 बजे उदयपुर के पत्रकार यूआईटी पहुंचे और दोपहर 1 बजे तक सांकेतिक धरना दिया। यह धरना बुधवार तक जारी रहेगा इसके पश्चात बुधवार को वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति में एक बैठक होगी जिसमें आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जाएगी। 

राठौड ने बताया कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ पत्रकार जो कि जनहित के लिए लोगों की आवाज बनता है वहीं आज अपने अधिकार के लिए लडाई लडने पर मजबूर है।  उन्होंने बताया कि यूआईटी की हठधर्मिता के चलते यह प्रक्रिया अटकी पडी है।

दोपहर 1 बजे तक चले धरने के दौरान प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजय खाब्या, रफीक एम पठान, मनु राव, वरिष्ठ पत्रकार राजेश वर्मा, राजेन्द्र हिलोरिया, ललित सोनी, प्रमोद श्रीवास्तव, अब्बास रिज्वी, कुलदीप सिंह गहलोत, भगवान प्रजापत, सुनील शर्मा, तूफान सिंह, नानालाल आचार्य, कौशल मूंदडा, प्रदीप सिंह भाटी, विनोद माली, रामसिंह, कमलेश जदोला सहित कई पत्रकार मौजूद रहे। धरना पश्चात पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल एडीएम सिटी से मिला और इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal