घायल युवक की जेएसजी डिवाईन ने ली सुध


घायल युवक की जेएसजी डिवाईन ने ली सुध

गत दिनों एक सडक़ हादसे में घायल परिवार की आज जेएसजी डिवाईन ग्रुप ने सुध ले कर परिवार की जयरतमंद सामग्री को उपलब्ध करा कर उसकी सहायता करने का प्रयास किया।

 
घायल युवक की जेएसजी डिवाईन ने ली सुध

गत दिनों एक सडक़ हादसे में घायल परिवार की आज जेएसजी डिवाईन ग्रुप ने सुध ले कर परिवार की जयरतमंद सामग्री को उपलब्ध करा कर उसकी सहायता करने का प्रयास किया।

ग्रुप के गजेन्द्र नाहटा ने बताया कि इस हादसे में परिवार का मुखिया, पत्नी और बच्चे सभी घायल हो गए थे। इसमें पत्नी की रीढ़ की हड्डी टूट गई है और पति का पांव टूट गया है। एमबी अस्पताल ने भी ईलाज से हाथ खड़े कर दिए है। इस परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। बच्चे भूख से तड़प रहे है। घायल पड़े माँ बाप दर्द से कराह रहे हैं। चित्रकूटनगर में निवासरत इस परिवार के मकान की स्थिति भी जर्जर हो चुकी है। दर्द और भूख के कारण पीडि़त कही भी नहीं जा पा रहा है।

नाहटा ने बताया कि इस मार्मिक घटना की जानकारी जैसे ही मिली वैसे ही जेएसजी डिवाईन ग्रुप के सदस्य यश नाहटा, प्रकाश पोरवाल, दीपक बड़ाला, भंवर लाल बड़ाला आदि मौके पर पहुचे तथा पीडि़त को वाटर बेड, दवाइयां, 1 महीने का राशन, व नगद रूपयें प्रदान कार आर्थिक सहायता प्रदान करने की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags