जुगल किशोर अडाणिया अध्यक्ष निर्वाचित
आज श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज जागृति संस्थान की एक आम सभा आयोजित की गयी। सभा का उद्देश्य सामाजिक अव्यवस्थाओं का निराकरण एवं लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को आधार प्रदान करना था।
आज श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज जागृति संस्थान की एक आम सभा आयोजित की गयी। सभा का उद्देश्य सामाजिक अव्यवस्थाओं का निराकरण एवं लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को आधार प्रदान करना था।
भूतपूर्व अध्यक्ष किशन सोलीवाल ने संस्थान की वर्षभर की उपलब्धियों एवं गतिविधियों पर प्रकाश डालते समाज में लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत आधार प्रदान हो इस उद्देश्य से अध्यक्ष पद के दायित्व हेतु जुगल किशोर अडाणिया का नाम प्रस्तावित किया।
उपस्थिति सभी सदस्यों ने इस पर अपनी सर्वसम्मित व्यक्त की। किशन सोलीवाल ने बताया कि सामाजिक विकास तथा उत्थान के कार्य में हम युवाओं में किसी प्रकार की पदलोलुप्ता की भावना न रहे तथा सभी सदस्य नेतृत्व का गुण सीखें और कार्य करें; इस कारण संस्थान प्रतिवर्ष दायित्व परिवर्तन की इस व्यवस्था का निवर्हन करेगा इसी भावना के साथ जुगल किशोर को माल्यापर्ण कर अध्यक्ष पद पर पदस्थापित किया गया।
नवीन अध्यक्ष जुगल किशोर अडाणिया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि संस्थान का अध्यक्ष बनना केवल एक औपचारिकता मात्र है; हम सब एक है और एक होकर ही कार्य करेंगे और ‘मैं’ की भावना न रख ‘हम’ की भावना के साथ कार्य करेगें।
जुगल किशोर ने अपने उद्देश्यों में मुख्य उद्देश्य समाज में लोकतांत्रिक व्यवयस्था को पुर्नजीवित करना बताया तथा इस हेतु संघर्षशील रहने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष विकास बामला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal