ज्योतिषाचार्य पं. निरंजन भट्ट सम्मानित


ज्योतिषाचार्य पं. निरंजन भट्ट सम्मानित

देहरादून में रविवार 29 नवंबर को श्री गुरू कृपा ज्योतिष धाम द्वारा आयोजित अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन में पं. निरंजन भट्ट को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय श्री हरिश रावत द्वारा अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

ज्योतिषाचार्य पं. निरंजन भट्ट सम्मानित

देहरादून में रविवार 29 नवंबर को श्री गुरू कृपा ज्योतिष धाम द्वारा आयोजित अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन में पं. निरंजन भट्ट को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय श्री हरिश रावत द्वारा अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस महासम्मेलन में पं. भट्ट ने शनि एवं सूर्य का पिता एवं पुत्र पर प्रभाव का शोध पत्र प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि शनि एवं सूर्य का योग यदि कुंडली में हो, तो पिता पुत्र के सुख में कमी उत्पन्न करता है। इसके तहत परिवार का टूटना भी शनि, सूर्य व राहु के कारण है। उन्होंने बताया कि जब से परिवार में लोहे के तवे पर रोटियां पकनी शुरू हुई है, जिसमें लोहा (शनि) व अग्नि (सूर्य) है, तभी से परिवार टूटने शुरू हुए है। आज भी जहां ग्रामीण इलाकों में मिट्टी के तवे पर रोटियां बनती है, वहां अभी भी परिवार सुरक्षित है।

इस महासम्मेलन में पूरे भारत वर्ष से कुल 7 लोगों को सम्मानित किया था जिसमें राजस्थान से केवल पं. निरंजन भट्ट को ही यह सम्मान दिया। इस समारोह में कुल 3000 लोगों ने भाग लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags