काबुलीवाला का मंचन 7 मई को

काबुलीवाला का मंचन 7 मई को

भारतीय लोक कला मण्डल में दिनांक 7 मई सोमवार को कठपुतली नाटिका ”काबुलीवाला” का मंचन होगा। संस्था के मानद सचिव रियाज तहसीन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल में दिनांक 7 मई को प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर की जन्म तिथी पर कठपुतली नाटिका ”काबुलीवाला” का मंचन किया जाएगा।

 
काबुलीवाला का मंचन 7 मई को

भारतीय लोक कला मण्डल में दिनांक 7 मई सोमवार को कठपुतली नाटिका ”काबुलीवाला” का मंचन होगा। संस्था के मानद सचिव रियाज तहसीन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल में दिनांक 7 मई को प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर की जन्म तिथी पर कठपुतली नाटिका ”काबुलीवाला” का मंचन किया जाएगा।

निदेशक डाॅ. लईक हुसैन ने बताया कि कविवर, गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर द्वारा लिखित कहानी ”काबुली वाला” से प्रेरित होकर भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर द्वारा वर्ष 2012 में रवीन्द्र नाथ टैगोर के 150 वे जन्म वर्ष के अवसर पर काबुलीवाला कठपुतली नाटिका का निमार्ण किया गया था। डाॅ लईक हुसैन द्वारा लिखित एवं निर्देशित उक्त नाटिका की कहानी एक छोटी बच्ची (मिनी) एंव काबुलीवाले (सुखे मेवे बैचने वाले) पर आधारित है जिसमें मिनी (छोटी बच्ची) के प्रति काबुलीवाला का पित्तृव प्रेम और स्नेह को दर्शाया गया है क्योकि काबूलीवाले के इसी उम्र कि एक छोटी बच्ची होती है जिससे वह रोजगार के कारण दूर हो जाता है और उसे मिनी में अपनी बिटिया का प्रतिबिम्ब नजर आता है। कठपुतली नाटिका के निर्देशक ने रवीन्द्र नाथ टैगोर द्वारा रचित उक्त नाटक के भाव को मूर्त रूप देने का प्रयास किया है।

इस नाटिका के राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय समारोह में तथा भारत के विभिन्न राज्यों में अब तक लगभग 50 प्रदर्शन हो चूके है। उन्होने बताया कि उक्त कठपुतली नाटिका का मंचन दिनांक 7 मई, सोमवार को संस्था के मुक्ता काशी रंगमंच पर सांय 7ः45 बजे गुरु देव के जन्म दिवस पर किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal